News Express

सड़क हादसे में उप निरीक्षक की हुई मौत

सड़क हादसे में उप निरीक्षक की हुई मौत
डामड गंज
सड़क दुर्घटना में थाना लालगंज में तैनात उपनिरीक्षक की की दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में मौत हो गई  है प्राप्त जानकारी के अनुसार
लालगंज  क्षेत्र के खोमरमैना ग्राम के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव (52) की उपचार के दौरान मौत हो गई। बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाते समय उनकी स्थिति और बिगड़ गई थी।जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद सूचना से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।
थाना लालगंज में तैनात उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव (मूल निवासी नसरतपुर, गाजीपुर) रविवार अपराह्न करीब तीन बजे एक प्रार्थना पत्र की जांच हेतु सरकारी कार्य से ग्राम पचोखर जा रहे थे। मार्ग में खोमरमैना के समीप सामने से आ रही एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल से उनकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि उपनिरीक्षक के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार दो युवक टाइगर कोल और दिव्यांशू कोल भी घायल हुए हैं।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले जाया गया।जहाँ से उपनिरीक्षक को गंभीर अवस्था में वाराणसी रेफर किया गया था। परिजनों और पुलिस विभाग को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

News Image

.................. चोर हुए क्षेत्र में सक्रिय

News Image

................ ब्रेकिंग न्यूज मीरजापुर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी पहुँचें लोहिया तलाब स्थित डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल, गार्ड ऑफ ऑनर से किया गया सम्मान, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने विकसित भारत रोजगार ग्रामीण आजीविका मिशन भारत- जी राम जी योजना के सम्बंध में प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन ................. लखनऊ : बीजेपी अध्यक्ष पंकज चौधरी ने अखिलेश यादव पर PDA को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वह पहले क्लियर तो कर लें की P का मतलब पंडित है या पिछड़ा वर्ग. D का मतलब दलित है या दबंग और A का मतलब अल्पसंख्यक है या अनुसूचित. असल में सपा और अखिलेश यादव PDA को कंफ्यूजन में हैं. उनकी राय है कि वह पहले अपना कंफ्यूजन तो दूर करें. पहले वो तय कर लें कि पीडीए का मतलब है क्या? क्योंकि दिखावटी PDA नहीं चलता है और न ही जनता ऐसो का साथ देती है जो खुद कंफ्यूज रहते हैं.

................ कानपुर का दरोगा अमित मौर्या हुआ 50 हज़ार का इनामी.. किशोरी से गैंगरेप के आरोपी दरोगा अमित मौर्या पर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने 50,000 रुपए का इनाम घोषित किया है.. सचेंडी थाना में तैनात दरोगा और कथित पत्रकार शिवबरन पर स्कॉर्पियो कार में 14 साल की छात्रा से रेप का आरोप है.. पत्रकार गिरफ्तार है जबकि दरोगा फरार है.. ................. बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से कपड़ा व्यवसाई की दर्दनाक मौत डाॣमड गंज स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्घटना बहुल क्षेत्र डामड गंज घाटी में कपड़ा व्यवसाई की दर्दनाक मौत हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़का मोड़ के ऊपर जालिम मोड़ के पास बेकाबू मक्का लोड कर आ रही ट्रक आगे जा रहे मोटरसाइकिल सवार जनपद प्रयागराज थाना कोरांव क्षेत्र के सैम्हा गांव निवासी संजय सिंह कुशवाहा जो व्यवसाय के सिलसिले में हनुमना मध्य प्रदेश गया हुआ था वापसी में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया और घसीटता हुआ लगभग आधा किलोमीटर दूर बाइक सहित बड़का मोड घुमान पर डिवाइडर से जा टकराया जिसके कारण युवा व्यवसाई की दर्दनाक मौत हो गई दुर्घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और विधिक कार्रवाई कर रही है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.