सड़क हादसे में लालगंज के दरोगा की चली गई जान।
लालगंज, मीरजापुर। क्षेत्र के खोमरमैना ग्राम के पास रविवार दोपहर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव (52) की उपचार के दौरान मौत हो गई। बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाते समय उनकी स्थिति और बिगड़ गई थी।जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद सूचना से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है।
थाना लालगंज में तैनात उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव (मूल निवासी नसरतपुर, गाजीपुर) रविवार अपराह्न करीब तीन बजे एक प्रार्थना पत्र की जांच हेतु सरकारी कार्य से ग्राम पचोखर जा रहे थे। मार्ग में खोमरमैना के समीप सामने से आ रही एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल से उनकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि उपनिरीक्षक के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार दो युवक टाइगर कोल और दिव्यांशू कोल भी घायल हुए हैं।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले जाया गया।जहाँ से उपनिरीक्षक को गंभीर अवस्था में वाराणसी रेफर किया गया था। परिजनों और पुलिस विभाग को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
............... ब्रेकिंग न्यूज, ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी के जालिम मोड़ के पास रविवार दोपहर टृक की चपेट में आने से प्रयागराज के कोराव थाना क्षेत्र के सैम्हा गांव निवासी बाइक सवार की मौके पर हुई मौत, अनियंत्रित ट्रक आधा किलोमीटर दूर तक बाइक घसीटते हुए बड़का मोड़ घुमान पर डिवाइडर से टकराया।
................. सोमवार, 12 जनवरी 2026 के मुख्य समाचार
................ प्रेस नोट यातायात शाखा जनपद मीरजापुर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद प्रयागराज में माघ मेले का आयोजन दिनांकः 03.01.2026 से 15.02.2026 तक होगा । माघ मेले के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज द्वारा जनपद मीरजापुर से सीमावर्ती जनपद होने के कारण माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों को आवागमन के मार्गो में सुगम, सुदृढ़, सुव्यवस्थित व त्रुटिरहित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपेक्षा की गयी है । अतः उपरोक्त के दृष्टिगत जनपद मीरजापुर से होकर माघ मेला प्रयागराज जाने वाले तथा स्नानोपरान्त पलट प्रवाह में वापस विन्ध्याचल धाम मीरजापुर आकर अपने गन्तव्य को जाने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन के मार्गो में सुचारू व सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु स्नान तिथि से 01 दिवस पूर्व व 01 दिवस बाद तक भारी वाहनो हेतु निम्न डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी-- 1-औराई व गोपीगंज से वाया शास्त्री ब्रिज, विन्ध्याचल, जिगना होते हुए प्रयागराज की तरफ जाने वाले भारी वाहनो को औराई/गोपीगंज से वाया राजातालाब, टेंगरा मोड़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा जहां से ये वाहन NH-35,135(रीवां-वाराणसी हाइवे) का उपयोग कर हनुमना होते हुए आवागमन कर सकेगें। 2- औराई व गोपीगंज से वाया शास्त्री ब्रिज होते हुए सोनभद्र व रीवां की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को वाया औराई, राजातालाब, टेंगरा मोड़, सुकृत बॉर्डर होते हुए सोनभद्र, चुनार, लालगंज होते हुए रींवा की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। 3-घोरावल व हिन्दवारी मोड़ से वाया मड़िहान होते हुए मीरजापुर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को हिन्दवारी मोड़ से नरायनपुर तिराहा, टेगरा मोड वाराणसी व चुनार,लालगंज होते हुए डायवर्ट किया जायेगा। 4- केवल NH-135-(रीवां-वाराणसी हाईवे) पर ही भारी व कामर्शियल वाहनों को आवागमन की अनुमति रहेगी। हिन्दवारी मोड़, सोनभद्र से नारायणपुर तिराहा पर भी भारी वाहनों को आवागमन की अनुमति रहेगी। 5- ऐसे भारी वाहन जिनकों सामान की आपूर्ति हेतु मीरजापुर शहर में ही आना है, उन वाहनों को यातायात का दबाव कम रहने की दशा में रात्रि 12.00 बजे से 04.00 बजे तक रामटेक चौराहा बरकछा से शहर में प्रवेश दिया जायेगा। 6-निम्न मार्गो पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा- A. गोपीगंज/औराई से चील्ह तिराहा होते हुए वाया शास्त्री ब्रिज मीरजापुर की तरफ । B. समोगरा व बरकछा से बथुआ तिराहे की तरफ । C. जिगना, गैपुरा चौराहा, विन्ध्याचल से नटवा तिराहे की तरफ । D. थाना लालगंज से माण्डा/गैपुरा चौराहा की तरफ । E. दुर्जनीपुर से कोराव-प्रयागराज की तरफ । उक्त डायवर्जन से सभी प्रकार के इमरजेन्सी वाहन (एम्बुलेन्स, पेट्रोलियम, गैस, डेयरी आदि) मुक्त रहेगें । जिन-जिन तिथियों पर उपरोक्त डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी । 1. मकर संक्रान्ति एवं मौनी अमावस्या स्नान के दृष्टिगत दिनांक 14.01.2026 को प्रातः 06.00 बजे से दिनांकः 19.01.2026 को रात्रि 22.00 बजे तक । 2. बसन्त पंचमी स्नान के दृष्टिगत दिनांक 22.01.2026 को प्रातः 06.00 बजे से दिनांक 24.01.2026 को रात्रि 22.00 बजे तक । 3. माघी पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत दिनांक 31.01.2026 को प्रातः 06.00 बजे से दिनांक 02.02.2026 को रात्रि 22.00 बजे तक । 4. महाशिवरात्रि स्नान के दृष्टिगत दिनांक 14.02.2026 को प्रातः 06.00 बजे से दिनांक 16.02.2026 को रात्रि 22.00 बजे तक । आमजनमानस से अनुरोध है कि यातायात सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.