News Express

थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार

थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार
                  
मीरजापुर 

सोमेन बर्मा" पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । थाना पड़री पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1. गणेश पुत्र बेचु निवासी ग्राम बर्जीमुकुन्दपुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर व 2. रामचन्द्र पुत्र खुर्धन निवासी अघवार थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

............................... प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को मिली बड़ी सफलता, काउंसिलिंग के माध्यम से 04 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया मीरजापुर सोमेन बर्मा" पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में चलायें जा रहे प्रोजेक्ट मिलन में महिला परिवार परामर्श केन्द्र मीरजापुर को बड़ी सफलता मिली है । जनपद मीरजापुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 04 बिछड़े दम्पत्तियों को परिवार परामर्श केन्द्र में हुई काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया । उक्त विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे । परिवार परामर्श केन्द्र, मीरजापुर में प्रोजेक्ट मिलन काउंसिलिंग में होने वाली समस्त कार्यवाही के दौरान महिला मुख्य आरक्षी-सावित्री यादव, महिला आरक्षी सपना सहित सदस्यगण निर्मला राय, कृष्णा सिंह व कृष्ण कुमार श्रीवास्तव मौजूद रहीं

............................ मीरजापुर, 11 जनवरी, 2026- आयुक्त, विंध्याचल मंडल श्री राजेश प्रकाश मतदान केन्द्रों पहुंच कर चल रहे SIR कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त विधानसभा नगर मीरजापुर में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दृष्टिगत आज 11 जनवरी को मंडलायुक्त/रोल आब्जर्वर श्री राजेश प्रकाश की उपस्थिति में विधानसभा 394-औराई के ‌काशीराज इं कॉलेज के बूथ संख्या 222 ,22व ,223 एवं कंपोजिट विद्यालय घोसिया के मतदेय स्थल संख्या 174, 175, 176, 177 ,178, 179, 180, 181, 182 पर तथा मीरजापुर नगर विधानसभा के BLO प्राथमिक विद्यालय मुजेहरा खुर्द के बूथ संख्या 10 11 तथा माडल स्कूल लखनपुर के बूथ संख्या 340 व 341पर जनसामान्य व BLAके समक्ष ड्राफ़्ट सूची पढ़कर सुनाई गई

News Image

................................. मीरजापुर, 11 जनवरी, 2026- आयुक्त, विंध्याचल मंडल श्री राजेश प्रकाश रात्रि 10 जनवरी की रात्रि 8.30 बजे रोडवेज मीरजापुर परिसर में नगर पालिका परिषद द्वारा बनाए गए रैन बसेरा का किया औचक निरीक्षण। पुरुष व महिलाओं के लिए बनाए गए रैन बसेरा मे व्यवस्थाएं पाईं गईं संतोषजनक। केयरटेकर के पास रखे गए आगंतुक रजिस्टर का भी किया अवलोकन। एक माह में लगभग 500 लोगों ने रैन बसेरा मे ली शरण। महिला शरणालय में रुकी मड़िहान निवासी महिला से वार्ता कर सुविधाओं के बारे में ली जानकारी। अलाव का किया निरीक्षण। मौके पर जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जी. लाल, तहसील दार सदर भी रहे उपस्थित

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.