गिट्टी लदी हाइवा ओवर ब्रिज के रेलिंग को तोड़ते हुए गिरी।चालक सुरक्षित
नरायनपुर मीरजापुर। नरायनपुर चौकी क्षेत्र अन्तर्गत शेरपुर गांव के पास गिट्टी लदी हाइवा ओवर ब्रिज के रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गई। पास ही बना गृहस्वामी का टीनशैड क्षतिग्रस्त हो गया। हाइवा चालक को मामुली चोट आयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविनाथ किसी खदान से गिट्टी लादकर वाराणसी की तरफ जा रहा था तभी शेरपुर ओवर ब्रिज पर पहुंचने पर हाइवा के आगे का पहिया बोल गया जिससे चालक अपना नियंत्रण खो दिया। हाइवा रेलिंग को तोड़ते हुए पुल से नीचे गिर गई और गृहस्वामी के टीनशैड को क्षतिग्रस्त कर दी। संयोग अच्छा था कि गृहस्वामी के परिवार के सदस्य बगल में थे वरना कोई बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.