News Express

रविवार, 11 जनवरी  2026 के मुख्य समाचार

रविवार, 11 जनवरी  2026 के मुख्य समाचार

................................... ब्रेकिंग न्यूज़  गैपुरा पुलिस द्वारा गाजा के साथ तस्कर पकड़ा गया कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाया गया कि छोड़ दिया गया चौकी इंचार्ज विजय प्रताप सिंह से बात किया तो पता चला कि अभियुक्त  पुलिस के कब्जे में है विधिक कार्यवाही करने में लगे हैं और क्षेत्र में कौन कौन संलिप्त है जानकारी निकाल कर ठोस कार्यवाही करेंगे सूत्रों की माने तो मादक पदार्थ बेचने वालों में तहलका मचा हुआ है जिससे तरह-तरह की भ्रम फैलाकर पुलिस को गुमराह किया जाए

...................................... सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर! शरद पवार ने एनसीपी के विलय को मंजूरी दी शरद पवार और अजीत पवार गुटों के बीच निकाय चुनाव के बाद होगा विलय अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति का नेतृत्व करेंगे — सुप्रिया सुले राष्ट्रीय राजनीति की बागडोर संभालेंगी, मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है — एनसीपी (शरद पवार) के पास लोकसभा में 8 सांसद हैं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी रविवार 11 जनवरी को बरेली के प्रवास पर रहेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी दोपहर 03 बजे फरीदपुर (बरेली) से भाजपा विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल जी के निधनोपरान्त आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

News Image

........................................ मिर्जापुर ।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, सादगी और ईमानदारी के प्रतीक भारत रत्न स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को नगर के घंटाघर स्थित उनकी प्रतिमा पर विंध्य कायस्थ परिवार के तत्वावधान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्व. शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके आदर्शों एवं विचारों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडo शिवम श्रीवास्तव ने कहा कि स्व. लाल बहादुर शास्त्री ने अपने जीवन में सादगी, ईमानदारी और राष्ट्रसेवा को सर्वोच्च स्थान दिया। “जय जवान, जय किसान” का नारा देकर उन्होंने देश के जवानों और किसानों का मनोबल बढ़ाया, जो आज भी प्रासंगिक है। उनका जीवन प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर एडवोकेट शिवम श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, गोविंद, राकेश सहित विंध्य कायस्थ परिवार के अन्य सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने शास्त्री जी के बताए मार्ग पर चलकर देश और समाज की सेवा करने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित में उनके योगदान को स्मरण करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में किया गया

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.