News Express

कड़ाके की ठंड के चलते उड़ते समय आसमान से गिरा गिद्ध गांव की जनता ने ऊपर से डाला कंबल

कड़ाके की ठंड के चलते उड़ते समय आसमान से गिरा गिद्ध गांव की जनता ने ऊपर से डाला कंबल

  


 कछवा मिर्जापुर स्थानीय थाना क्षेत्र पंचायत मझवा के ग्राम सभा गोतवा में शुक्रवार की शाम अत्यधिक ठंड के कारण उड़ते समय एक गिद्ध गिरते ही कांपने लगा वहीं खेत में काम कर रहे किसानों ने तत्काल गिद्ध को गिरते व कांपते देखकर उसके ऊपर कंबल डाला एवं उसे उठाकर अपने घर ले गए क्षेत्र के दो किसानों ने तत्काल गिद्ध को कंबल मे लपेटकर अलाव के सामने कुछ देर के लिए बैठाया तो थोड़ी देर बाद गिद्ध को राहत मिल गई पुलिस की सूचना पर वाराणसी वन विभाग की टीम तत्काल ग्राम सभा गोतवा पहुंची जहां गोतवा गांव के गोविंद एवं शेरपाल ने बताया कि हम सभी अपने खेत में काम कर रहे थे इतनी तेज कड़ाके की ठंड की वजह से एक गिद्ध आसमान से खेत में गिर पड़ा और वह ठंड से काप रहा था रहा था जहां कुत्तों की कुछ झुंड भी मौके पर पहुंच गई थी हम सभी किसी तरीके से कुत्ते के घेरे से उसे बचा कर अपने घर ले गए कुत्तों के झुंड को भगाने के बाद गिद्ध को अपने घर ले आए और अलाव जलाकर उसे अलाव के पास बैठा दिया गया कुछ देर के बाद उसकी ठंड दूर हुई तो भागने के प्रयास में रहा हम सभी लोग तत्काल डायल 112 नंबर को फोन कर बुलाया गया गोतवा गांव के ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह उर्फ मंटू एवं पड़ोसी गांव चंद्रपुर के ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि वाराणसी वन विभाग टीम में बंद कमी मंजय कुमार ने गरुड़ को सारनाथ चिड़ियाघर में रखने के लिए ले गए बहुत दिनों के बाद क्षेत्र में गिद्ध दिखाई पड़ा था गिद्ध को देखने के लिए गांव सभा की लगभग ढाई सौ के आसपास जनता इकट्ठा हो गई थी कई वर्षों से गिद्ध एकदम से विलुप्त हो गया था भगवान की इच्छा लगभग 5 साल के बाद गीध दिखलाई पड़ा वन विभाग बकायदे 112 की मौजूदगी में गिद्ध को अपने साथ लेकर सारनाथ के लिए रवाना हुई

.................. शनिवार, 10 जनवरी 2026 के मुख्य समाचार

............. आज सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें................... ➡ प्रयागराज- सीएम योगी आदित्यनाथ आज आएंगे प्रयागराज, माघ मेले को लेकर सीएम योगी करेंगे समीक्षा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या की तैयारियों की समीक्षा, प्रयागराज में लगभग 7 घंटे तक मौजूद रहेंगे, बैठक के अलावा कई कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे, सुबह 10:20 बजे परेड ग्राउंड हैलीपैड पहुंचेंगे सीएम, शाम 5:10 बजे बमरौली एयरपोर्ट से लखनऊ जाएंगे ➡ हापुड़- प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल का आगमन आज, VB-G-RAM G को लेकर प्रेसवार्ता करेंगे कपिल देव, कोर कमेटी की बैठक में भी शामिल होंगे मंत्री, नगर क्षेत्र के सिंचाई विभाग के गेस्टहाऊस में बैठक ➡ सुल्तानपुर- मंत्री ओम प्रकाश राजभर का आगमन आज, जनप्रतिनिधियों, जिलाध्यक्षों से करेंगे मुलाकात, PWD स्थित गेस्ट हाउस में करेंगे मुलाकात ➡ कन्नौज- शॉर्ट सर्किट से जनरल स्टोर में लगी आग, सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, दुकान में रखा सामान जलकर खाक, तिर्वा कस्बे के ठठिया रोड स्थित दुकान का मामला ➡ बहराइच- सड़क किनारे खड़े युवक को कुत्ते ने काटा, युवक की नाक काटकर खा गया आवारा कुत्ता, युवक के पैर को भी कुत्ते ने बुरी तरह नोचा, हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ युवक, थाना मुर्तिहा इलाके के सलारपुर का मामला ➡ हापुड़- शीतलहर का प्रकोप जारी, करीब 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही शीतलहर, शीतलहर ने लोगों की छुड़ाई कंपकंपी ➡ झांसी- महिला ऑटो ड्राइवर अनीता की हत्या मामला, मामले में आरोपी मुकेश झा घायल, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में लगी गोली, रोकने पर आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल, पुलिस पूछताछ में हत्या का कारण बताया, आरोपी ने कहा प्यार में धोखा देने पर की हत्या, मऊरानीपुर रोड पर भगवंतपुरा के पास हुई मुठभेड़ ➡ रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत, खेत जाते समय किसान की हुई मौत, डॉक्टर ने किसान को मृत घोषित किया, लालगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला

.......... सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.