पति ने बदले की बजाय चुनी त्याग की राह
Jaunpur उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। मीरजापुर निवासी तन्जय प्रजापति ने अपनी पत्नी पम्मी के प्रेम संबंध को देखकर बदले की बजाय त्याग और समझदारी का रास्ता अपनाया। उन्होंने पत्नी और उसके प्रेमी राजू बैरागी का विवाह मंदिर में संपन्न कराया और खुद दोनों को आशीर्वाद दिया। यह शादी कचहरी परिसर स्थित मंदिर में अधिवक्ताओं और परिवारजनों की मौजूदगी में पूरी विधि-विधान के साथ संपन्न हुई।
पत्नि और प्रेमी की नई जिंदगी
Jaunpur पम्मी ने बताया कि उसकी पहली शादी उसके लिए खुशहाल नहीं थी और वह अपने स्कूल के साथी राजू बैरागी से प्यार करती थी। राजू पहले शादीशुदा थे, लेकिन पत्नी की मृत्यु के बाद वह अकेले थे। दोनों ने आपसी सहमति से जीवन साथ बिताने का फैसला किया। वायरल वीडियो में भावनात्मक पल तब आया जब तन्जय खुद आगे बढ़कर नए जोड़े को आशीर्वाद देते नजर आए।
............... सोनभद्र के स्थानी थाना घोरावल पुलिस ने अपनी ही बेटी के हत्यारोपी पिता और मां को किया गिरफ्तार। मृतका के पिता ने ही की थी गला दबाकर हत्या, जिसका सहयोग उसकी पत्नी ने भी किया।पुलिस को गुमराह करने के लिए दो व्यक्तियों के ऊपर दर्ज कराया था फर्जी मुकदमा।
............... दिल्ली - PM मोदी आज से तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात जाएँगे , सोमनाथ स्वाभिमान पर्व आदि कार्यक्रमों में शामिल होंगे !! PM मोदी 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर 3000 युवाओं को संबोधित करेंगे,देश भर से तीन हज़ार युवा दिल्ली पहुंचे हैं !! ** लखनऊ- CM योगी आज प्रयागराज जाएंगे, माघ मेले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे, समीक्षा बैठक करेंगे , विधि विवि भी जाएँगे CM !! ** दिल्ली - HM अमित शाह आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे, जोधपुर में माहेश्वरी एक्सपो में शामिल होंगे, जयपुर में नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे !! ** हिमाचल प्रदेश- सिरमौर जिले में हुई बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या 14 हुई !! ** ईरान बवाल - ईरान में चल रहे सरकार विरोधी धरना प्रदर्शनों में अबतक 62 की मौत !! ** ग्रीनलैंड पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बयान- हम ग्रीनलैंड पर क़ब्ज़ा करेंगे , अगर हम ग्रीनलैंड नहीं लेंगे तो रूस और चाइना उस पर कब्जा कर लेंगे , हम रूस और चीन को पड़ोसी नहीं बनने देंगे !!
.............. प्रयागराज मुख्यमंत्री योगी का आज प्रयागराज दौरा CM माघ मेला पहुंचे! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीर्थराज प्रयाग में आयोजित श्रीमद् जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी के 726वें जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.CM योगी संगम स्नान एवं मां गंगा का दर्शन पूजन किया
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.