News Express

मिर्जापुर : रोडवेज चाइल्डलाइन के केश वर्कर ने एक नाबालिग लड़की को पकड़ा

मिर्जापुर : रोडवेज चाइल्डलाइन के केश वर्कर ने एक नाबालिग लड़की को पकड़ा

 लड़की के पास से एक लाख 54700 नगद और एक आईफोन किया बरामद

आईफोन का कीमत बताया जा रहा एक लाख 80000 रुपया

लड़की अपना पता कभी प्रयागराज कभी मिर्जापुर बता रही 

लड़की सही से न पता बता रही न पैसा कहा से मिला इसकी जानकारी दे रही

फिलहाल रोडवेज चाइल्डलाइन ने लड़की को सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया है

सीडब्ल्यूसी संरक्षण में लड़की को रखकर पूछताछ की जा रही है

कटरा कोतवाली के रोडवेज परिसर का मामला

................. दिल्ली - लालू परिवार को झटका ,आरोप तय - लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और अन्य के ख़िलाफ़ राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोप तय किए, कोर्ट ने कहा कि लालू यादव और उनके परिवार ने एक क्रिमिनल सिंडिकेट की तरह काम किया !! ...................... ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील लालगंज की बैठक हुई संपन्न डाॣमड गंज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील लालगंज इकाई की बैठक संपन्न हुई कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रूपेश पांडेय जिला अध्यक्ष अजय ओझा मंडल महामंत्री संजीव कुमार संजू तहसील अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता राकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे वक्ताओं ने संगठन के बारे में विस्तार से बताया आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की बैठक में दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से गिरिजा शंकर प्रभा शंकर दुबे राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव प्रवीण तिवारी अमरेश दुबे दुर्गेश मोदनवाल शामिल रहे सदस्यता के लिए फॉर्म भर गया उसके बाद सर्वसम्मत से श्याम मोहन उपाध्याय को तहसील अध्यक्ष चयन किया गया

................... मीरजापुर: कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव भाजपा मीरजापुर के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष एवं प्रमुख उद्योगपति स्व• ज्ञानचन्द्र अग्रवाल के निधन के पश्चात उनके बाजीराव कटरा, आवास पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। ..................... 1 अमित शाह ने लॉन्च किया देश का पहला राष्ट्रीय IED डेटा मैनेजमेंट सिस्टम, आतंरिक सुरक्षा मजबूत होगी 2 ED रेड के खिलाफ कोलकाता में ममता का मार्च, दिल्ली में TMC सांसदों को 2 घंटे की हिरासत; कोलकाता हाईकोर्ट में हंगामें के कारण सुनवाई टली 3 दिल्ली में भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी की छापेमारी के खिलाफ टीएमसी के विरोध प्रदर्शन पर निशाना साधा। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल में कोई जांच नहीं होने देती हैं। उन्होंने सीएम ममता पर ईडी के अधिकारियों को धमकाने का भी आरोप लगाया। 4 'बंगाल में जो हुआ, वह स्वतंत्र भारत में पहले कभी नहीं हुआ', BJP ने ममता बनर्जी से पूछा- आपको इतनी घबराहट क्यों? 5 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा को भ्रष्ट जनता पार्टी बताते हुए उस पर तीखा हमला किया, उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड, उन्नाव बलात्कार कांड, इंदौर में जहरीले पानी से मौतें और प्राकृतिक संसाधनों के दोहन जैसे कई मुद्दों पर भाजपा की डबल इंजन सरकार को घेरा 6 CJI बनने के बाद आज पहली बार हरियाणा में सूर्यकांत, सम्मान में स्टेट डिनर देंगे मुख्यमंत्री, बैंड-बाजे के साथ हांसी और हिसार बार में स्वागत होगा 7 नेताओं को लालच या दबाव देकर पार्टी बदलने के लिए मजबूर किया जा रहा, अजित पवार का क्या इशारा 8 अजित पवार ने आरोप लगाया कि अधिकतर राजनीतिक दलों ने अपने मूल सिद्धांतों को त्याग दिया है,और वे अपने समर्थकों की संख्या बढ़ाने के लिए विभिन्न हथकंडे अपना रहे हैं, नेताओं को प्रलोभन देकर यहां दबाब डालकर पार्टी बदलने के लिए मजबूर किया जा रहा है, उन्होंने कहा राजनीति में खुलेआम धन और बाहुबल का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिनके पास पैसा और बाहुबल है,वे इसका इस्तेमाल कर रहे हैं 9 सिंघवी बोले- कुत्तों से जुड़े नियम मौजूद, कोर्ट दखल न दे, सलाह एक्सपर्ट से ही लें; अफसरों की राय के कारण अरावली पर फैसला पलटना पड़ा 10 बीकानेर कैमल फेस्टिवल में पहनी 22 किलो की पगड़ी, हेरिटेज वॉक में 4KM पैदल चले केंद्रीय कानून मंत्री; गलियों में गूंजा केसरिया बालम 11 ट्रक में घुसी कार...पूर्व मंत्री की बेटी समेत तीन मौत, मृतकों में कांग्रेस नेता का बेटा भी शामिल, एक घायल; इंदौर में पार्टी कर लौट रहे थे 12 ईरान के 100 शहरों में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिसकर्मी की हत्या, अब तक 45 की मौत; तेहरान एयरपोर्ट, इंटरनेट-फोन सर्विस बंद 13 ईरान में विरोध-प्रदर्शनों के बीच खामेनेई का देश के नाम संबोधन, अमेरिका से बोले- 'झुकेंगे नहीं' 14 भारत कोकिंग कोल का IPO आज से खुला, 50% प्रीमियम के संकेत, प्राइस बैंड ₹21 से ₹23 प्रति शेयर; 15 सेंसेक्स 604 अंक गिरा, 83,576 पर आया, अमेरिका में ट्रम्प के टैरिफ फैसले पर टिकी नजरें; आज इरेडा और तेजस नेटवर्क के नतीजे

.................. बुलंदशहर में होमगार्ड ने थाना अध्यक्ष पर लगाए आरोप: ड्यूटी न देने और परिवार को झूठे फंसाने का आरोप, एसएसपी से की शिकायत, होमगार्ड पुष्पेंद्र चौहान ने बताया अहमदगढ़ थाना प्रभारी उन्हें थाने पर ड्यूटी नहीं दे रहे हैं और उनके परिवार को झूंटे केस में फसाने की आशंका है,होमगार्ड की वर्तमान में पहासू थाने पर है तैनाती, ................. नवस्थापित माँ विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय में पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के लिए शासन को भेजा जाए प्रस्ताव-कृषि, निर्यात एवं जी0आई0 उत्पादों से जुड़े मानव संसाधन का हो सकेगा विकास -मण्डलायुक्त मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गई मण्डलीय निर्यात समिति की बैठक मीरजापुर मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल राजेश प्रकाश की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार, में कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग द्वारा आयोजित मंडलीय निर्यात निगरानी समिति, की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एपीडा, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा विषय विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ0 रजनीकांत, संयुक्त निदेशक कृषि डाॅ अशोक उपाध्याय, संयुक्त आयुक्त उद्योग विरेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित हितधारकों ने भाग लिया। बैठक में विंध्याचल मंडल में कृषि निर्यात की वर्तमान स्थिति, उसके प्रोत्साहन तथा भौगोलिक संकेतक (जी0आई0) उत्पादों के संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार पर चर्चा की गई। इस अवसर पर डॉ. अमित यादव, मंडलीय अधिकारी, कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार विभाग ने मंडल में कृषि जिंसों के निर्यात में हुई प्रगति तथा पंजीकृत कृषि जी0आई0 उत्पादों की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ0 रजनीकांत ने पंजीकृत जी0आई0 उत्पादों के लिए अधिकृत उपयोगकर्ताओं (।नजीवतप्रमक न्ेमते) की संख्या बढ़ाने तथा मंडल से नए जी0आई0 उत्पादों के पंजीकरण पर विशेष जोर देने का सुझाव दिया। एपीडा से डी०जी० एम० डॉ0 सी0बी0 सिंह ने चुनार में नव-निर्मित ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर की जानकारी देते हुए बताया कि यह केंद्र कृषि निर्यात को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए आयुक्त, विंध्याचल मंडल ने कहा कि मिर्जापुर में नवस्थापित माँ विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय में शीघ्र ही पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रारंभ करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे कृषि, निर्यात एवं जी0आई0 उत्पादों से जुड़े मानव संसाधन का विकास हो सकेगा। बैठक का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि विंध्याचल मंडल को कृषि निर्यात एवं जी0आई0 उत्पादों के क्षेत्र में एक सशक्त पहचान दिलाने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.