ब्रेकिंग न्यूज़
यूपी पंचायत चुनाव टलने के संकेत, ओबीसी आयोग न बनने से आरक्षण अटका
-प्रदेश में अप्रैल–मई में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव टल सकते हैं।
-समर्पित पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आयोग का गठन अब तक नहीं होना, जिससे आरक्षण तय नहीं हो पा रहा।
-पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर का दावा—चुनाव समय पर ही होंगे।
-पंचायतीराज विभाग ने 6 सदस्यीय आयोग के गठन का प्रस्ताव शासन को भेजा, अभी फैसला लंबित।
-2011 जनगणना के अनुसार: SC 20.69%, ST 0.56%—इसी अनुपात में आरक्षण तय।
-ओबीसी का प्रतिशत जनगणना में नहीं; 2015 रैपिड सर्वे के अनुसार ग्रामीण आबादी में 53.33%
-किसी ब्लॉक में ओबीसी आबादी अधिक होने पर भी 27% से ज्यादा आरक्षण नहीं।
-नगर निकाय की तरह पंचायत चुनाव में भी समर्पित आयोग सर्वे कर रिपोर्ट देगा, तभी आरक्षण प्रक्रिया शुरू होगी।
-मंत्री राजभर ने कहा सीएम से जल्द मुलाकात, आयोग बना तो 2 महीने में रिपोर्ट देगा
............... 1 प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण से जुड़े ऐतिहासिक क्षणों को याद करते हुए कहा कि 2026 में 1951 के भव्य उद्घाटन समारोह के 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी स्मृति में आज से सोमनाथ स्वाभिमान पर्व का शुभारंभ किया गया है। 2 प्रधानमंत्री ने कहा कि सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण में सरदार पटेल, केएम मुंशी सहित कई महान विभूतियों का योगदान अत्यंत उल्लेखनीय रहा। उन्होंने यह भी याद किया कि 2001 के कार्यक्रम में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और गृह मंत्री आडवाणी और अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए थे। 3 JNU में मोदी-शाह के खिलाफ नारा, FIR दर्ज, JNU के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा छात्रों की पहचान की, कहा- 30 से 35 स्टूडेंट मौजूद थे 4 देश की कई अदालतों को मिली बम की धमकी; बिहार, MP-छत्तीसगढ़ से लेकर हिमाचल-पंजाब के कोर्ट में अफरा-तफरी 5 ममता बनर्जी ने टीएमसी के आईटी प्रमुख के घर पर ईडी की छापेमारी पर सवाल खड़े करते हुए कहा, 'क्या राजनीतिक दलों के आईटी प्रमुखों के घरों पर छापा मारना केंद्रीय गृह मंत्री का काम है?' जानकारी के मुताबिक वित्तीय अनियमितताओं के मामले में प्रतीक जैन के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। 6 प्रतीक जैन के आवास पर तलाशी अभियान के दौरान टीएमसी की हार्ड डिस्क, आंतरिक दस्तावेज और संवेदनशील संगठनात्मक डेटा जब्त करने का कोशिश कर रहे थे। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी के आईटी प्रमुख के घर पर ईडी की छापेमारी राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित और असंवैधानिक है, यह गृह मंत्री का सबसे घिनौना काम है 7 BJP का साथ दिया तो कांग्रेस ने 12 पार्षदों को सस्पेंड किया, सभी ने भाजपा ही ज्वाइन कर ली 8 तेलंगाना में कार डिवाइडर से टकराई, 4 छात्रों की मौत, एक छात्रा घायल, बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे सभी: स्पीड ज्यादा होने से हादसा 9 पर्यावरणविद् माधव गाडगिल का 83 वर्ष की उम्र में निधन, आज पुणे में होगा अंतिम संस्कार 10 बेटे की मौत से सदमे में अरबपति अनिल अग्रवाल, कमाई का 75% हिस्सा करेंगे दान 11 भारत पर 500% टैरिफ लगा सकता है अमेरिका, रूस के खिलाफ प्रतिबंधों से जुड़े बिल को ट्रम्प की मंजूरी, अगले हफ्ते संसद में वोटिंग 12 MP में पारा 2.7 डिग्री, कोहरे से 12 ट्रेनें लेट, राजस्थान के 25 जिलों के स्कूल बंद; उत्तराखंड के 3 शहरों का तापमान -21°C 13 चांदी ₹12 हजार गिरकर ₹2.36 लाख किलो पर आई, सोना ₹1,232 सस्ता होकर ₹1.35 लाख पर आया, प्रॉफिट बुकिंग के कारण आई गिरावट 14 भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट, निफ्टी 26 हजार के निचे, सेंसेक्स में भी बड़ी गिरावट।
................ सोनभद्र, यूपी रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई -गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार -पशु तस्करी में प्रयुक्त टाटा मैजिक वाहन सीज -कुसुम्हा मोड़ से हुई गिरफ्तारी -पुलिस टीम को मिली अहम सफलता .................... लखनऊ IAS डॉक्टर आशीष कुमार गोयल अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने मिर्जापुर और सीतापुर के चीफ इंजीनियर को कार्यो में लापरवाही के चलते हटाया!! .................... यूपी के हापुड़ में एक युवक SP साहब से मिलने पहुंचा युवक गुलशन की समस्या बहुत गंभीर है. इनका कहना है कि इसने अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया, लेकिन जब पत्नी दरोगा बन गई तो अब इसे और इसके परिवार को ही परेशान करने लगी. पत्नी अब वर्दी का धौंस दिखा रही है. दरोगा बनने के बाद पत्नी ने पति और परिवार के छह सदस्यों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है. दोनों साल 2016 से एक-दूसरे को जानते थे और 2021 में कोर्ट मैरिज के बाद 2022 में सामाजिक रीति-रिवाज से शादी की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
.................. लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री HDK स्वामी , CM योगी आज अशोक लेलैंड के नए EV प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे ! ...................... नई दिल्ली: 09 जनवरी शुक्रवार 2026-27 आज सुबह की बड़ी हेडलाइन्स
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.