News Express

वेतन के लिए सफाई कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन 

वेतन के लिए सफाई कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन 

कछवां मिर्जापुर: आदर्श नगर पंचायत कार्यालय पर बृहस्पतिवार को नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन को लेकर कर्मचारियों ने बताया कि इतनी भीषण गलन और कोहरे के बीच हम सभी भोर चार बजे से ही काम करते हैं और हम लोगों का समय से वेतन ही नहीं मिलता है। हर महीने हम लोग वेतन के लिए कार्यालय का चक्कर लगाते हैं वहीं  20 से 25 दिनों देर से वेतन मिलने से हम सभी दूसरे से कर्जा लेकर अपना घर परिवार चलाते हैं। उसमें भी राशन के दुकानदार को पैसा नहीं देने पर सामान देने से इंकार करने लगता है। चेयरमैन द्वारा कर्मचारियों को वेतन देने में हर महिने टालमटोल किया जाता है। खिचड़ी का त्योहार सामने है, हम सभी की भी बहन बेटी है, आखिर त्योहार कैसे मनाएंगे। जहां संविदा पर 17 आउटसोर्सिंग 44 कुछ  मिला कर लगभग 61 सफाई कर्मचारी नगर पंचायत का साफ सफाई अपनी लगन मेहनत से करते हैं वही उनको परिवार चलाने में समय से वेतन न मिलने पर दुकानदारों का उपेक्षा झेलना पड़ता है प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों में बृजमोहन, सुरेंद्र, अजय, रामाश्रय, नितिन प्रमोद, असलम के साथ भारी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

................................................. ब्रेकिंग न्यूज़ यूपी पंचायत चुनाव टलने के संकेत, ओबीसी आयोग न बनने से आरक्षण अटका -प्रदेश में अप्रैल–मई में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव टल सकते हैं। -समर्पित पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आयोग का गठन अब तक नहीं होना, जिससे आरक्षण तय नहीं हो पा रहा। -पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर का दावा—चुनाव समय पर ही होंगे। -पंचायतीराज विभाग ने 6 सदस्यीय आयोग के गठन का प्रस्ताव शासन को भेजा, अभी फैसला लंबित। -2011 जनगणना के अनुसार: SC 20.69%, ST 0.56%—इसी अनुपात में आरक्षण तय। -ओबीसी का प्रतिशत जनगणना में नहीं; 2015 रैपिड सर्वे के अनुसार ग्रामीण आबादी में 53.33% -किसी ब्लॉक में ओबीसी आबादी अधिक होने पर भी 27% से ज्यादा आरक्षण नहीं। -नगर निकाय की तरह पंचायत चुनाव में भी समर्पित आयोग सर्वे कर रिपोर्ट देगा, तभी आरक्षण प्रक्रिया शुरू होगी। -मंत्री राजभर ने कहा सीएम से जल्द मुलाकात, आयोग बना तो 2 महीने में रिपोर्ट देगा

................................... मिर्ज़ापुर☝️ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पूर्व जिला कोषाध्यक्ष एवं प्रमुख उद्योगपति स्व• ज्ञानचन्द्र अग्रवाल जी के निधन के पश्चात उनके बाजीराव कटरा स्थित आवास पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

................................................... दोपहर-शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें..

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.