कानपुर में सनसनीखेज वारदात!
7 बच्चों की मां की हत्या कर प्रेमी ने जमीन में दफनाया
-10 महीने तक छिपा रहा हत्या का राज, बेटे के शक से हुआ खुलासा
-शादी में नहीं पहुंची मां, बेटे ने प्रेमी के घर जाकर की पूछताछ
-प्रेमी बोला– “तुम्हारी मां अब कभी नहीं आएगी”, बयान से गहराया शक
-बेटे की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लिया
-सख्त पूछताछ में प्रेमी ने की हत्या की कबूलनामा
-पति की मौत के बाद महिला प्रेमी के साथ रहती थी
-अलग होने की बात पर विवाद, गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकारी
-आरोपी की निशानदेही पर गांव में जमीन खोदकर कंकाल बरामद
-टावर के पास 7 फीट गहरे गड्ढे से मिला महिला का कंकाल!
.................................. ♈आज सुबह की सुर्खियां ▶ सुप्रीम कोर्ट में SIR मामले में आज होगी सुनवाई ▶ सोनम वांगचुक की हिरासत मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई ▶ BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज से दो दिवसीय बंगाल दौरा ▶ जम्मू-कश्मीर पर दिल्ली में आज सुरक्षा समीक्षा बैठक करेंगे अमित शाह ▶ ट्रंप का बड़ा फैसला, 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अलग हो रहा अमेरिका ▶ बांग्लादेश के खेल मंत्री ने कहा- भारत में नहीं खेलेंगे T20 वर्ल्ड कप
.......................................... लखनऊ के SGPGI में उन्होंने अंतिम सांस ली। विजय सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनकी दोनों किडनियां खराब हो गई थीं, जिसके चलते उन्हें SGPGI में भर्ती कराया गया था।
......................................... शिवा अग्रहरि बने अखिल भारतीय अग्रहरि युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ड्रामड ग॓ज अखिल भारतीय अग्रहरि समाज के युवा संभाग के प्रदेश अध्यक्ष शिवा अग्रहरि बनाए गए प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार अग्रहरी ने प्रदेश की कमान हलिया निवासी युवा शिवा अग्रहरि को दिया इसके कारण क्षेत्र के नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई प्रदेश के राज्य मंत्री सोहन श्रीमाली और नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया इसी क्रम में थाना अध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव नीरज अग्रहरि तारकेश्वर केसरी धीरज केसरी सहित दर्जनों वरिष्ठ नेता एवं सोशल वर्करो ने बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र एवं समाज का विकास होगा और समाज के लोगों में जागरुकता आएगी
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.