News Express

मिर्जापुर : अष्टभुजा डाक बंगला पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह विभागीय अधिकारियों के साथ कर रहे समीक्षा बैठक

मिर्जापुर : अष्टभुजा डाक बंगला पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह विभागीय अधिकारियों के साथ कर रहे समीक्षा बैठक

समीक्षा बैठक में जनप्रतिनिधियों में केवल नगर विधायक रत्नाकर मिश्र उपस्थित

जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार   और अन्य विभागीय अधिकारी है मौजूद

...................................... चुनार कोतवाली क्षेत्र के बलुआ बजाहुर गांव में अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी, युवती का सिर पत्थर से बुरी तरह से कूचा हुआ है। युवती काला जींस और काला सफेद चेक में टॉप पहनी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी।

News Image

.......................................... दुःखद सोनभद्र: दुद्धी विधानसभा से सपा विधायक विजय सिंह गौड़ का निधन।दुद्धी विधानसभा से 8 बार विधायक रहे। लखनऊ स्तिथ एक निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस। किडनी की बीमारी से काफी लंबे वक्त से जूझ रहे थे।

News Image

......................................... !!बड़ी खबर!! भारत की पहली डिजिटल जनगणना का पहला चरण 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक..! केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जनगणना 2027 के पहले चरण की समयसीमा औपचारिक रूप से अधिसूचित कर दी है। इस चरण में घरों और आवासों की सूचीकरण (हाउसलिस्टिंग ऑपरेशंस) का कार्य शामिल होगा। जो 1 अप्रैल 2026 से 30 सितंबर 2026 के बीच प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश द्वारा निर्धारित 30 दिनों की अवधि में पूरा किया जाएगा। अधिसूचना जारी, 30 लाख कर्मी करेंगे डेटा संग्रह!!

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.