News Express

यूपी के अमरोहा में 48 साल के आरोपी ने 4 साल की बच्ची के साथ किया रेप!

यूपी के अमरोहा में 48 साल के आरोपी ने 4 साल की बच्ची के साथ किया रेप!

बच्ची अपनी नानी के साथ रहती थी। घर के बाहर खेल रही थी तभी आरोपी उसे चॉकलेट का लालच देकर सुनसान जगह पर ले गया और रेप कर लहूलुहान हालत में छोड़कर हो गया फरार!

 -परिजनों और ग्रामीणों ने उसे घर से 200 मीटर दूर नहर के किनारे खून से पाया लथपथ!

-बच्ची को जिला अस्पताल से कर दिया गया रेफर!

-CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की हुई पहचान!

-घटना के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर किया गिरफ्तार

.................................. यूपी S.I.R. यूपी में SIR की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 2.89 करोड़ नाम हटे -कुल वोटरों के करीब 18 फीसदी नाम सूची से कटे -सबसे ज्यादा कटौती राजधानी लखनऊ में, 30.05% वोटर बाहर -लखनऊ में वोटरों की संख्या 39.94 लाख से घटकर 27.94 लाख हुई -करीब 12 लाख वोटरों के नाम लखनऊ से हटाए गए -गाजियाबाद दूसरे स्थान पर, 28.83% वोट कटे -गाजियाबाद में 28 लाख से घटकर 20 लाख वोटर बचे -बलरामपुर तीसरे नंबर पर, 25.98% वोट कटौती -बलरामपुर में 4 लाख से ज्यादा वोटरों के नाम हटे -विशेषज्ञों का दावा: SIR ड्राफ्ट लिस्ट यूपी की सियासत में बड़े बदलाव का संकेत

.................................. लखनऊ- JNU में नारेबाजी पर बोले DCM केशव प्रसाद मौर्य- अब समय आ गया है कि ऐसे नापाक, देशद्रोही तत्वों के खिलाफ उमर खालिद और शरजील इमाम जैसी कार्रवाई होनी चाहिए !! ** अयोध्या - उत्तराखंड CM पुष्कर धामी , अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन पूजन करेंगे , गोंडा में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा आयोजित राष्ट्र कथा महोत्सव में शामिल होंगे !! ** लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मनरेगा नाम बदलने पर कहा - मनरेगा का नाम बदलने से क्या होगा, दरअसल ये मनरेगा को धीरे-धीरे ख़त्म करने की भाजपा की गोपनीय साज़िश है !! ** दिल्ली - फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने और पत्थरबाजी की घटना का मामला ,दिल्ली पुलिस का बयान - रात में MCD के कर्मचारी JCB लेकर आए थे,हमने लोगों को बताया कि यह कोर्ट का आदेश है और वे इसके खिलाफ अपील कर सकते हैं,उन्होंने अपील की, लेकिन उन्हें स्टे ऑर्डर मिला,25-30 लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की,जवाबी कार्रवाई में, हमने उन्हें पीछे हटाने के लिए बल का इस्तेमाल किया,इस पत्थरबाज़ी में पांच पुलिस अधिकारी घायल हो गए; उन्हें मामूली चोटें आई हैं,हमने संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है और पांच लोगों को हिरासत में लिया है,तोड़फोड़ का काम MCD कर रही है,जितना काम होना था, उतना हो गया है, और काम अभी भी जारी है,हमने कल ड्रोन कैमरे भी लगाए थे, हम सभी कैमरों की जांच कर रहे हैं !! ** वेनेजुएला का मामला - वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज़ ने पिछले सप्‍ताह कराकस में हुए अमेरिकी सैन्य अभियान के बाद 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की, वेनेजुएला सरकार ने इस अभियान में अब तक 56 लोगों की मौत की पुष्टि की है !! वाया - DD !! Breaking news पटेहरा,मीरजापुर सामुदायिक भवन की जर्जर बाउंड्रीवाल गिरने से खेल रही सात वर्षीय बालिका की दबकर हुई मौत,पास - पड़ोस के लोग मौके पर पहुँचकर मलबा हटाकर बालिका को किया बाहर तब तक हो चुकी थी मौत,परिजन पीएचसी पटेहरा लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया,सूचना मिलते ही संतनगर पुलिस मौके पर पहुँचकर शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई में जुट गई,पटेहरा ब्लाक के खण्डवर मझारी गांव का मामला।

........................................ Breaking News मिर्जापुर। RTI की सूचना देने में लकड़पेच लगाये बैठे EXEN को शासन की फटकार सिंचाई EXEN सिरसी रामशंकर RTI की सूचना देने में कर रहे थे हीलाहवाली अपने विभाग के उच्चाधिकारी और कमिश्नर तक के रिमाइंडर के बाद भी EXEN रामशंकर ने की मनमानी अनु सचिव शीतला प्रसाद ने प्रमुख अभियंता सिंचाई विभाग लखनऊ को दिया निर्देश RTI कार्यकर्ता इरशाद अली ने अदवा बांध पर हो रहे वर्ड बैंक द्वारा दिये गए फंड की मांगी गई थी सूची अब शासन ने दिया समय से सूचना देकर अवगत कराने का निर्देश

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.