News Express

जहरीले सांप के काटने से बालक की हुई मौत

जहरीले सांप के काटने से बालक की हुई मौत
ड्रमंड गंज
प्रखंड हलिया क्षेत्र के सुबाव कला गांव में जहरीले सांप के काटने से एक बालक की मृत्यु हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार हलिया क्षेत्र के सुबाव कला गांव में एक बालक को कोबरा सांप के काटने से मौत हो गई परिजनों के अनुसार बालक जामुन बीनने गया था वहीं पर कोबरा सांप था उसने बच्चे को डस लिया परिजनों ने झाड़-फूंक दवा पिलाने से भी कोई राहत नहीं मिली और उसकी मौत हो गई ग्रामीणों ने उस भयंकर सांप को पकड़ कर मटके में कैद कर लिया है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.