जहरीले सांप के काटने से बालक की हुई मौत
ड्रमंड गंज
प्रखंड हलिया क्षेत्र के सुबाव कला गांव में जहरीले सांप के काटने से एक बालक की मृत्यु हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार हलिया क्षेत्र के सुबाव कला गांव में एक बालक को कोबरा सांप के काटने से मौत हो गई परिजनों के अनुसार बालक जामुन बीनने गया था वहीं पर कोबरा सांप था उसने बच्चे को डस लिया परिजनों ने झाड़-फूंक दवा पिलाने से भी कोई राहत नहीं मिली और उसकी मौत हो गई ग्रामीणों ने उस भयंकर सांप को पकड़ कर मटके में कैद कर लिया है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.