News Express

थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 20 पाउच देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार                  मीरजापुर 

थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 20 पाउच देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
                
मीरजापुर 

सोमेन बर्मा" पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 05.01.2026 को उप-निरीक्षक सुशील कुमार मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना सन्तनगर क्षेत्र से 01 अभियुक्त गुड्डू निषाद पुत्र पुन्नू लाल निवासी बनकी थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को 20 पाउच देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सन्तनगर पर मु0अ0सं0- 01/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई 

News Image

................................... थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का 03 एंड्रायड मोबाइल बरामद मीरजापुर सोमेन बर्मा" पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने सहित घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं चोरी के वाहनों की बरामदगी कराये जाने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से 02 शातिर अभियुक्तों 1. कमलेश साहनी पुत्र राजकुमार निवासी मोतियाझील थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर व 2. राहुल पुत्र रघु गौतम निवासी कंतित मजार थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का 03 एंड्रायड मोबाइल बरामद किया गया उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0- 04/2026 धारा 317(2),317(4),317(5) बीएनएस पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.