थाना कछवा की साइबर टीम के द्वारा साइबर ठगी का शिकार व्यक्ति को 9,538/- रुपयावापस कराया गया
मीरजापुर
आवेदक जितेन्द्र कुमार नि0 मझवा बजार थाना कछवा जनपद मीरजापुर द्वारा अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगी सूचना दिनांक 03.01.2026 को थाना कछवा की साइबर सेल में एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से दी गई । जिनके द्वारा दो अलग अलग शिकायत क्रमशः 33101260001836 व 33101260001850 किया गया और बताय़ा गया कि ठग द्वारावाट्सएप्प पर लिंक भेजकर दो बार में कुल 9,538/- रु0 ट्राँसफर करा लिया गया था । इस संबंध में आवेदकके प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कछवा की साइबर सेल टीम द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गयी सोमेन बर्मा” पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के नेतृत्व में थाना कछवा की साइबर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त जाँच के दौरान ठगी की गई कुल धनराशि 9538/- रु0 वापस कराए गये । पैसे वापस मिलने पर आवेदक द्वारा थाने पर उपस्थित होकर मीरजापुर पुलिस के पुलिस उच्चाधिकारी एवं साइबर क्राइम टीम थाना कछवा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया । तथा आवेदक को साइबर जागरुकता अभियान के तहत साइबर सम्बन्धी होने वाली ठगी से जागरुक किया गया व और भी लोगों को उनके द्वारा साइबर ठगी से सावधान रहने हेतु बताये जाने की बात बताई गई ।
साइबर सेल टीम थाना कछवा
1. अमरजीत चौहान, प्र0नि0 थाना कछवा, मीरजापुर ।
2. उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार प्र0साइबर सेल ,थाना कछवा ।
3. का0 संजीत मौर्यथाना कछवा, मीरजापुर
............................. मिर्जापुर _ खनन को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट वर्चस्व स्थापित करने को लेकर आपस में भिड़े बाहुबली सत्ताधारी दल के बड़े नेताओं के करीबी खनन माफिया आपस में भिड़े मारपीट में दोनों पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल सत्ता के रसूख के आगे अहरौरा पुलिस नतमस्तक, समझा बुझाकर मामले सुलझाने में जुटी अहरौरा थाना क्षेत्र के भगवती देई स्थित एक खदान का मामला
........................................ थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा धर्म परिवर्तन के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार मीरजापुर थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 07.11.2025 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी को धन का प्रलोभन देकर धर्म प्ररिवर्तन के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-191/2025 धारा 3/5(1) उ.प्र. विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधि. पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । सोमेन बर्मा" पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में प्रभारी थाना राजगढ़ को अभियुक्ता की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना राजगढ़ पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए , प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्र से प्रकाश में आये अभियुक्त राजनाथ प्रजापति पुत्र स्व0 सरजू प्रजापति निवासी बट (झोरिया) मधुपुर थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया
........................................... थाना को0देहात पुलिस द्वारा उ.प्र.गैंगस्टर एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार मीरजापुर सोमेन बर्मा" पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 01/2026 धारा 3(1) उ.प्र. गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण एक्ट के अभियोग में बड़ी कार्यवाही करते हुए दिनांकः 05.01.2026 को थानाध्यक्ष राम प्रताप यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना को0देहात क्षेत्र से उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त प्यारे मोहन उर्फ श्रीप्रकाश पुत्र राम सनेही निवासी बीरपुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.