News Express

मीरजापुर शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसीलों में आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस। तहसील लालगंज में 

मीरजापुर
शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसीलों में आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस। तहसील लालगंज में 
जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने आए हुए फरीदियों की सुनी जन समस्याएं निस्तारण के दिए निर्देश।

............................................ गोरखपुर

....................................... लखनऊ में ज्वेलरी शॉप से सोने की 21 अंगूठियां लेकर भागा टप्पेबाज। करीब 10 लाख रुपए की 21 अंगूठियों के दो बॉक्स लेकर टप्पेबाज फरार। पूरी घटना ज्वेलरी शॉप के सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।⚡ जानकीपुरम के खुशी ज्वेलर्स की घटना। सुबह करीब 10:20 पर टप्पेबाज पहुंचा था खुशी ज्वेलर्स। ज्वेलरी शॉप मलिक पुरुषोत्तम दास वर्मा से अंगूठियां दिखाने को कहा। ज्वेलरी शॉप मलिक ने अंगूठियों के दो डिब्बे आरोपी के सामने रख दिए। आरोपी ने कुछ और डिजाइन दिखाने को कहा। ज्वेलरी शॉप मलिक अंगूठियों के दोनों बॉक्स काउंटर पर छोड़कर अंदर से नया कलेक्शन लेने चले गए। इस बीच अंगूठियों के दोनों बॉक्स समेट कर भाग निकला टप्पेबाज... एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।

News Image

.................................... बदायूँ ( उत्तर प्रदेश )

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.