News Express

अमित शाह बोले-तमिलनाडु में देश की सबसे भ्रष्ट सरकार, अप्रैल 2026 में NDA सरकार बनेगी; गृहमंत्री ने तमिल में बोल ना पाने पर माफी मांगी

सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें..

        05 - जनवरी - सोमवार

                       

News Image

........................... ब्रेकिंग न्यूज़ | नोएडा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक अजय गर्ग ने नोएडा में 17वीं मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने जीवन से परेशान होने की बात लिखी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिस्थितियों की पड़ताल जारी है

........................... दिल्ली - PM मोदी ने आज राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट (काशी )के उद्घाटन के अवसर पर कहा - 2014 के बाद से खेलों में भारत का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है , 2036 ओलंपिक की मेजबानी का प्रबल दावेदार है !! ** लखनऊ- CM योगी ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की !! ** तमिलनाडु - HM अमित शाह दो दिन की यात्रा पर पहुंचे हैं, संगठन के कील काँटे दुरुस्त करेंगे !! ** लखनऊ- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी कल गोरखपुर आयेंगे,स्वागत की बड़ी तैयारी है !! ** वेनेजुएला मामला - वेनेजुएला की सुप्रीम कोर्ट ने आज उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज को कार्यवाहक राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने का निर्देश दिया है !

.................................... मिर्जापुर ब्रेकिंग अमेठी पुलिस ने साइबर ठगी मामले में मामले में रात को विसुन्दरपुर से मनी यादव को पुलिस उठा कर ले गई। युवक को लेकर जाने पर परिजन परेशान हो गए। उसकी मां गीता देवी परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक आवास पहुंची

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.