News Express

लखनऊ में ट्रैफिक जाम पर बड़ा एक्शन हुआ है. ADCP ट्रैफिक और ACP ट्रैफिक हटाए गए. राघवेंद्र सिंह ADCP ट्रैफिक बनाए गए. शशि प्रकाश मिश्रा ACP ट्रैफिक बनाए गए.

लखनऊ में ट्रैफिक जाम पर बड़ा एक्शन हुआ है. ADCP ट्रैफिक और ACP ट्रैफिक हटाए गए. राघवेंद्र सिंह ADCP ट्रैफिक बनाए गए. शशि प्रकाश मिश्रा ACP ट्रैफिक बनाए गए.

..................... मीरजापुर ब्रेकिंग

................................... शाम 7:30 बजे तक की बड़ी खबरें...................` ➡लखनऊ- CM योगी की दिव्यांग सशक्तिकरण नीति को नया आयाम, शकुंतला मिश्रा विवि में ब्रेल पुस्तकालय अनुभाग का शुभारंभ, 4000 ब्रेल पुस्तकों के साथ खुला ब्रेल पुस्तकालय , ब्रेल पुस्तकालय में 150 से अधिक पाठकों की क्षमता, लुई ब्रेल की जयंती पर खुला ब्रेल पुस्तकालय , दृष्टि दिव्यांगों छात्र-छात्राओं को मिला शिक्षा का उपहार, पुस्तकालय में UG,PG पाठ्यक्रमों की 4000 से अधिक पुस्तकें ➡लखनऊ- सरेराह महिलाओं में मारपीट का वीडियो वायरल, 3000 रूपयों के विवाद में सड़क पर हुई मारपीट, रोजी और आशरून नाम के महिलाओं में मारपीट, थाना दुबग्गा के जेहटा चौकी के पास है वीडियो ➡लखनऊ- जाम से निजात के लिए ग्रीन कॉरिडोर, निर्माणाधीन ग्रीन कॉरिडोर में दो अड़चनें , निशातगंज, हनुमान सेतु पर रोटरी से जाम, रोटरी चौराहे से जाम की स्थिति उत्पन्न , अभी ग्रीन कॉरिडोर चालू भी नहीं हुआ, हनुमान सेतु, निशातगंज पर ट्रैफिक बढ़ा है, रोटरी हटाने के लिए पुलिस ने पत्र लिखा है, समतामूलक के पास से बना ग्रीन कॉरिडोर , हनुमान सेतु तक लगभग बनकर तैयार है ➡लखनऊ- चिकित्सा शिक्षा में करीब 1200 नौकरियों की सौगात , राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 1112 पदों पर होगी तैनाती, मेडिकल कॉलेजों में आचार्य के 44 पदों पर भर्ती होगी, प्रवक्ता फॉर्मेसी के 11 पदों पर निकलेगी भर्ती , 1,230 चयनित नर्सिंग अफसरों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, सहायक आचार्य, आचार्य,प्रवक्ता फार्मेसी के पदों पर भर्ती ➡लखनऊ- 1 वर्ष से फरार लूट का आरोपी गिरफ्तार, 7 आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में भेजा था जेल, आरोपी से लूटा हुआ माल किया था बरामद, आरोपी की कुनाल सिंह के रूप में हुई पहचान, नाका पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ➡कानपुर देहात- युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में बेड पर मृत मिला नितिन शुक्ला, परिवार में मचा कोहराम, पुलिस भी पहुंची, प्रथम दृष्टया ब्रेन हैमरेज की आशंका- पुलिस, मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक की घटना ➡गोरखपुर- हॉस्टल के रूम में छात्र पर जानलेवा हमला, रूम मेट ने सोते समय ईंट से किए कई वार, बीटेक स्टूडेंट शिवांश पांडेय की हालत गंभीर, तहरीर पर कैन्ट पुलिस ने किया केस दर्ज, MMMUT के हॉस्टल के रूम G-24 की घटना ➡गोंडा-J&K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गोंडा पहुंचे, नंदिनी माता के दर्शन कर किया बंगलामुखी हवन, बृजभूषण शरण सिंह ने मंच पर किया स्वागत, मनोज सिन्हा से मिलकर बृजभूषण हुए भावुक ➡शाहजहांपुर- ट्रेन से कटकर 5 लोगों की मौत का मामला, DRM मुरादाबाद डिवीजन घटनास्थल पहुंचे, डीआरएम ने घटनास्थल का किया निरिक्षण, सांसद अरूण सागर, मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे, सांसद, मंत्री सुरेश खन्ना ने किया निरिक्षण, रौजा स्टेशन की अवैध क्रॉसिंग पर हुई थी मौत ➡बरेली -कॉन्ट्रैक्ट किलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 26 सितंबर हिंसा के गवाह की सुपारी ली थी, आरोपी पार्षद अनीस सकलैनी ने दी थी सुपारी, केस में गवाही न देने के लिए दी थी सुपारी, फिरदौस की हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी, 20 हजार एडवांस,1 तमंचा, 4 कारतूस दिए, पुलिस ने कॉन्ट्रैक्ट किलर फुरकान को दबोचा , फुरकान फिरदौस के घर की कर चुका था रेकी, एसपी ट्रैफिक,सीओ सिटी थर्ड ने किया खुलासा, बारादरी थाना पुलिस ने नाकटिया से पकड़ा ➡मैनपुरी - महिलाओं ने शराब बिक्री का किया विरोध , ठेका संचालकों पर महिलाओं से अभद्रता का आरोप, नाराज महिलाएं भोगांव भाजपा कार्यालय पहुंचीं, ग्रामीण महिलाओं ठेका न खोलने की उठाई मांग, विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने डीएम से की बात, थाना भोगांव क्षेत्र के दुर्गापुर गांव का मामला ➡मैनपुरी- BLO पर ग्रामीणों के वोट काटने का आरोप , 200 से अधिक वोट काटे जाने की शिकायत, ग्राम प्रधान ने वोट काटे जाने की शिकायत की , ग्रामीणों ने भी डीएम, कमिश्नर से की शिकायत , राजस्व टीम के साथ महोलीखेड़ा पहुंचे तहसीलदार, थाना भोगांव क्षेत्र के महौलीखेड़ा का मामला ➡फिरोजाबाद- आगरा के ट्रांसपोर्टर की अगवा कर हत्या, पीटकर गाड़ी सहित अगवा करने का आरोप, 4 लोग बेरहमी से पीटकर ले गए थे- साथी, नारखी में घायल मिला, अस्पताल में मौत, रुपयों के लेन-देन में ट्रांसपोर्टर की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार, जांच पड़ताल जारी, थाना उत्तर इलाके के ककरऊ की कोठी की घटना ➡हाथरस- गौ माता के लिए निकल रही यात्रा में एक की मौत, गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग, 3000 किलोमीटर की पदयात्रा में श्रद्धालु की मौत, जगदीश की महाराष्ट्र में वाहन की टक्कर से मौत, हादसे में दो अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल, मृतक जगदीश हाथरस के सासनी क्षेत्र निवासी थे ➡सहारनपुर- 6 लाख रुपए कीमत की स्मैक बरामद , थाना फतेहपुर पुलिस को मिली सफलता, आरोपी के कब्जे से 30 ग्राम स्मैक बरामद, स्मैक की कीमत करीब 6 लाख रुपये, रुड़की रोड, छुटमलपुर के पास गिरफ्तार, तस्कर की पहचान भूरा के रूप में हुई ➡झांसी- संदिग्ध हालात में घर में मिला व्यक्ति का शव, दो दिनों से कोई हलचल न होने पर पुलिस आई, हलचल न होने पर परिजनों ने पुलिस बुलाई थी, पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो बिस्तर पर मिला शव, मौत के कारणों की जांच पड़ताल कर रही पुलिस, शहर कोतवाली क्षेत्र का पूरा मामला ➡बुलंदशहर- जल निगम की पाइप लाइन डालते समय हादसा, मिट्टी की ढांग गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौत, मिट्टी में दबे मजदूर का शव 4 घंटे बाद निकला, हादसे के 3 घंटे बाद मौके पर पहुंची JCB मशीन, हादसे के बाद कांट्रेक्टर, सुपरवाइजर मौके से फरार, घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों का लगा जमावड़ा, थाना अरनिया के गांव गंगावली नहर की घटना ➡बिजनौर- फर्जी दस्तावेज पर बीमा पॉलिसी का भंडाफोड़, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ऑनलाइन बीमा, फर्जी सिम खातों से लिंक कर रुपयों का लेनदेन, बीमा के नाम पर 32.10 लाख रुपए की ठगी, नवाब अली और पत्नी रुखशी अंजुमन गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम, बिजनौर पुलिस लाइन में घटना का खुलासा ➡मेरठ- हाईवे पर रोड रेज, लूट का 24 घंटे में खुलासा, लूटे गए इलेक्ट्रॉनिक माल के साथ 3 गिरफ्तार, सामान से भरा ट्रक बिहार से मेरठ आ रहा था, बलेनो कार सवारों को ट्रक ने मारी थी टक्कर, टक्कर लगने के बाद ट्रक रोककर तोड़फोड़, लूट , ट्रक से इलेक्ट्रॉनिक सामान की 27 पेटियां लूटीं , लूट का सामान लेकर रिसॉर्ट में पार्टी में गए थे , CCTV, सर्विलांस के जरिए पुलिस का खुलासा, परतापुर थाना क्षेत्र के NH 58 पर हुई थी घटना ➡दिल्ली- भारत ने वेनेज़ुएला के घटनाक्रम पर गहरी चिंता जताई, सभी पक्षों से बातचीत की राह पर लौटने की अपील की, भारत स्थिति पर करीबी नज़र बनाए हुए है- MEA, वेनेज़ुएला की जनता की कल्याण के प्रति समर्थन दोहराया, समाधान और शांति-स्थिरता सुनिश्चित करने की अपील, भारतीय समुदाय को एंबेसी के संपर्क में रहने की हिदायत ➡हरिद्वार- अंकिता हत्याकांड पर कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, हरिद्वार से शुरू हुई हरीश रावत की न्याय यात्रा, शिव मूर्ति चौक से रानीपुर मोड़ तक यात्रा निकाली, शहर के अन्य इलाकों में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया, जगह-जगह नारेबाजी, CBI जांच की मांग उठाई, यह जन आंदोलन है, लाखों लोग जुड़ रहे- हरीश, HC के सिटिंग जज की निगरानी में CBI जांच हो, जब तक न्याय नहीं, आंदोलन जारी रहेगा ➡हल्द्वानी- राधिका ज्वेलर्स चोरीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 शातिर चोरों की गिरफ्तारी, शातिर चोरों ने पहले रेकी की, फिर वारदात को अंजाम, आरोपियों में नेपाल,महाराष्ट्र,झारखंड के अपराधी शामिल , झारखंड का मकसूद,महाराष्ट्र का तनवीर मुख्य सरगना, आरोपियों से 54 ग्राम सोना,7.25 किलो चांदी बरामद, चोरीकांड के फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश

................................................... जय श्री राम सोमवार, 05 जनवरी 2026 के मुख्य समाचार

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.