बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन ने की सगाई की घोषणा
सिंगर-एक्ट्रेस नुपूर सेनन ने शनिवार को बॉयफ्रेंड स्टेबिन से किया ऐलान
-सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीरों के साथ शेयर की सगाई की खबर
-सगाई की तस्वीरें सामने आते ही फैन्स में खुशी
-बहन की सगाई पर कृति सेनन हुईं भावुक
-कृति ने नुपूर और स्टेबिन की फोटो शेयर कर लिखा—“आह, मैं बहुत ज्यादा रोने वाली हूं
................................................. टीवी एक्टर जय भानुशाली और एक्ट्रेस माही विज ने अलग होने का किया फैसला! -सोशल मीडिया के जरिए दोनों ने दी जानकारी -इंस्टाग्राम पर साझा आधिकारिक बयान जारी -बयान में कहा—जिंदगी में अलग रास्ते चुन रहे हैं -अलग होने के बावजूद एक-दूसरे का साथ देने की बात -शांति, दयालुता और इंसानियत को बताया अपनी सोच का हिस्सा -बच्चों तारा, खुशी और राजवीर का किया जिक्र -बच्चों के लिए अच्छे माता-पिता और दोस्त बने रहने का संकल्प -बच्चों के हित में सही फैसला लेने की बात कही
.............................................. आजमगढ़ भीषण सड़क हादसा, दो दोस्तों की मौके पर हुई मौत! तेज रफ्तार बाइक ट्रक से साइड में टकराई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों सिर धड़ से की हुआ अलग! रविवार रात करीब 9 बजे हुआ हादसा! करीब 70 किमी प्रति घंटे बताई जा रही बाइक की रफ्तार वाराणसी की ओर से आ रहा था ट्रक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मार्केट की घटना हादसे के बाद इलाके में दहशत ट्रक ड्राइवर और खलासी हिरासत में घटना का CCTV फुटेज आया सामने पुलिस मामले की जांच में जुटी
..................................... सोमवार, 05 जनवरी 2026 के मुख्य समाचार
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.