☝
............................. बुलंदशहर जमीनी विवाद को लेकर पूर्व बसपा विधायक मरहूम हाजी अलीम के भतीजे की हत्या! जमीन की पैमाइश के दौरान दो पक्षों में हुआ विवाद हमले में दो भाई घायल, एक की मौत छोटे भाई सूफियान (43) को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया बड़े भाई अकरम (45) का अस्पताल में इलाज जारी घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्यासपुर गांव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जांच शुरू आरोपियों की तलाश में दबिश जारी
........................... एटा लव मैरिज के बाद हिंसक झड़प, लड़की के पिता पर हत्या का आरोप! -10 दिन पहले लड़का–लड़की ने भागकर की थी शादी -समझौते के लिए पंचायत के दौरान विवाद बढ़ा -लड़की के पिता ने लड़के के जीजा और बड़े भाई पर किया हमला -जीजा की इलाज के दौरान मौत, भाई की हालत गंभीर -घटना के बाद इलाके में मची अफरा-तफरी -मेडिकल कॉलेज में लड़के पक्ष का हंगामा -जीटी रोड पर करीब 20 मिनट तक प्रदर्शन और नोकझोंक -भारी पुलिस बल तैनात, स्थिति पर पाया गया काबू -समझाने के बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया -मामला काशीराम कॉलोनी क्षेत्र का
................................. बांग्लादेश में एक हिंदू नेता को चुनाव लड़ने से रोका गया -12 फरवरी को होने हैं संसदीय चुनाव -गोबिंद चंद्र प्रमाणिक ने गोपालगंज-3 सीट से भरा था नामांकन -रिटर्निंग ऑफिसर ने नामांकन किया खारिज -गोपालगंज-3 सीट से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना रह चुकी हैं सांसद -क्षेत्र में 50% से अधिक हिंदू मतदाता -गोबिंद चंद्र प्रमाणिक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ना चाहते थे चुनाव -पेशे से वकील हैं गोबिंद चंद्र प्रमाणिक -बांग्लादेश जातीय हिंदू महाजोत (BJHM) के महासचिव हैं -BJHM 23 संगठनों का हिंदू गठबंधन बताया जाता है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.