News Express

मीरजापुर दरोगा द्वारा विवेचना के नाम पर पैसा ऐंठने का मामला 

मीरजापुर दरोगा द्वारा विवेचना के नाम पर पैसा ऐंठने का मामला 

मामले में दरोगा को बचाने में जुटी कटरा कोतवाली की पुलिस 

दरोगा अरविंद शर्मा के रिटायरमेंट का हवाला देकर पीड़ित से समझौता कराने का बनाया जा रहा दबाव 

पीड़ित को थाने बुलाकर सुलह का बनाया जा रहा दबाव, पीड़ित द्वारा शासन प्रशासन में की गई मामले की शिकायत 

पीड़ित का आरोप अपर पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय में बुलाकर नहीं लिया जा रहा बयान 

पीड़ित के अनुसार दरोगा द्वारा थाने में दर्ज लूट की धारा बरकरार रखने के एवज में लिया गया रिश्वत 

कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला

................................... मीरजापुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां हलिया ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लहुरियादह गांव में कोहरे के कारण एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक चालक और पीछे बैठी महिला की मौत हो गई है

...................................... मीरजापुर पुलिस प्रेस नोट दिनांकः03.01.2026 थाना कछवां पुलिस द्वारा एक युवक की हत्या की घटना से सम्बन्धित 02 मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद — थाना कछवां जनपद मीरजापुर पर दिनांकः29.12.2025 को वादी पंकज कुमार सिंह पुत्र जय प्रकाश सिंह निवासी बजहां थाना कछवां जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तो के विरूद्ध एकराय होकर घर पर आकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर वादी के भाई धीरज को जान से मारने की नीयत से लाठी डण्डा व लोहे के राड से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल करने तथा सीएचसी कछवां से ट्रामा सेंटर रेफर होने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-250/2025 धारा 115(2),352,351(2),109,3(5) बीएनएस पंजीकृत विवेचना प्रारम्भ की गयी तथा घायल की मृत्यु हो जाने के उपरान्त विवेचना के दौरान पंजीकृत अभियोग में सुसंगत धाराओं की बढोत्तरी की गयी । “सोमेन बर्मा” पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उपरोक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में 03 पुलिस टीमों को गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां पर पंजीकृत मुकदमा उपरोक्त में गठित पुलिस टीमों द्वारा साक्ष्य संकलित करते हुए प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांकः03.01.2026 को प्राइमरी पाठशाला रेलवे स्टेशन भैसा के पास से घटना से सम्बन्धित 02 मुख्य आरोपियों 1. रमेश कुमार सिंह उर्फ बड़का बच्ची व 2. विनोद कुमार सिंह उर्फ करिया पुत्रगण बसन्ता सिंह निवासी बजहां थाना कछवां जनपद मीरजापुर को अन्तर्गत धारा 115(2),352,351(2),103(1),3(5) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया । पूछताछ से पता चला है कि इनके बीच पैसे की लेन देन का मामला था, गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लाठी बरामद कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण — 1. रमेश कुमार सिंह उर्फ बड़का बच्ची पुत्र बसन्तलाल उर्फ बसन्ता सिंह निवासी बजहां थाना कछवां जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-48 वर्ष 2. विनोद कुमार सिंह उर्फ करिया पुत्र बसन्तलाल उर्फ बसन्ता सिंह निवासी बजहां थाना कछवां जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-44 वर्ष बरामदगी विवरण — घटना में प्रयुक्त एक लाठी बांस की(आलाकत्ल) पंजीकृत अभियोग — मु0अ0सं0-250/2025 धारा 115(2),352,351(2),103(1),3(5) बीएनएस थाना कछवां जनपद मीरजापुर । गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय — प्राइमरी पाठशाल रेलवे स्टेशन भैसा के पास से, आज दिनांकः03.01.2026 को समय 10:50 बजे । गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम — निरीक्षक अमरजीत चौहान, प्र0नि0 थाना कछवां, मीरजापुर । उपनिरीक्षक विनय दूबे, चौ0प्र0 कस्बा कछवां, मीरजापुर । मुख्य आरक्षी धनंजय राय, मृदुल यादव, पंचम राम व आरक्षी रंजीत सरोज

.................................... पूर्णिमा पर्व व माघ मेला के मद्देनज़र जिलाधिकारी व डीआईजी ने विन्ध्याचल सहित प्रमुख मार्गों का किया निरीक्षण मीरजापुर। पूर्णिमा पर्व एवं प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला के दौरान मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आने वाले तीर्थ यात्रियों तथा मिर्जापुर, विन्ध्याचल, चील्ह आदि मार्गों से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार एवं उप पुलिस महानिरीक्षक सोमेन वर्मा ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन, विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन, नटवा तिराहा, अटल चौराहा सहित गैपुरा मार्ग से जिगना के पास मिर्जापुर–प्रयागराज मार्ग पर स्थित पाली बॉर्डर तक भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं डीआईजी ने विन्ध्याचल मंदिर परिसर एवं आसपास के प्रमुख मार्गों का जायजा लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, घाटों एवं गलियों में प्रकाश व्यवस्था, अलाव तथा साफ-सफाई की स्थिति का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात विन्ध्याचल से जिगना पाली बॉर्डर तक यातायात व्यवस्था की समीक्षा करते हुए प्रमुख चौराहों एवं मार्गों पर सुचारु यातायात संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि पूर्णिमा पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक जनोपयोगी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र,अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन मनीष मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.