थाना अदलहाट पुलिस द्वारा वाहन दुर्घटना में हुई एक युवक की मृत्यु की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त को भेजा गया जेल
मीरजापुर
थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर पर दिनांकः01.01.2026 को थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत भुईली चौराहे के पास अल्टो कार से वाहन दुर्घटना हुई, जिसमें धर्मेन्द्र पुत्र स्व0बाबूलाल निवासी गनेशपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली की मृत्यु हो गयी, मृतक की बॉडी कार में फंस गयी थी और घसीटते हुए कुछ दूरी तक गयी इसी दौरान कार की चपेट में आने से 03 अन्य लोगों को हल्की चोट आयी थी जिनकी वर्तमान स्थिति ठीक है, के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-04/2026 धारा 281,125(a),125(b),324(4),105 बीएनएस पंजीकृत किया गया था और वाहन चालक व कार को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया था । थाना अदलहाट पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में अभियुक्त जीशान खान पुत्र दिलदार खान निवासी अमरपुर बटनोहिया थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी को अन्तर्गत धारा 281,103(1),125(a),125(b),324(4) बीएनएस में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
............................ थाना चील्ह पुलिस द्वारा 20 पाउच देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार मीरजापुर सोमेन बर्मा” पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है उक्त निर्देश के अनुक्रम में उप-निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर दल्लापट्टी मोड़ के पास अभियुक्त भाईलाल पुत्र बसन्तु निवासी गड़गेड़ी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को झोले में रखी 20 पाउच/200ml ब्लू लाइम देशी मसाला शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चील्ह पर मु0अ0सं0-02/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.