News Express

भाजपा विधायक की हार्ट अटैक से मौत 

भाजपा विधायक की हार्ट अटैक से मौत 

बरेली सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की बैठक के दौरान फरीदपुर विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल को अचानक हार्ट अटैक आ गया। हालत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल मेडिसिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, मिर्जापुर के तत्वावधान में मण्डल स्तरीय 5 दिवसीय विंध्य सरस मेला का आयोजन दिनांक 29  दिसंबर से 2 जनवरी 2026 तक विकास भवन  मीरजापुर में आयोजित किया गया । मेले के पांचवे अंतिम दिवस समापन के अवसर पर श्री पंडित रत्नाकर मिश्र जी, विधायक नगर मिर्जापुर, श्री रमाशंकर पटेल जी विधायक मड़िहान, श्रीमती सूचीस्मिता मौर्य जी विधायक मझवा एवं श्री पवन कुमार गंगवार जिलाधिकारी मिर्जापुर के द्वारा स्वयं  सहायता समूह के समस्त स्टॉल का विजिट किया गया तथा उनके द्वारा उत्पादित वस्तुएं/सामग्री की सराहना भी किया गया। श्री रत्नाकर मिश्र जी विधायक छानबे द्वारा बताया गया कि जनपद में समूह से जुड़ कर महिलाएं आत्मनिर्भर के साथ साथ लखपति भी बन गई हैं जनपद में 28000 हजार दीदिया लखपति बन गई है। विधायक मड़िहान श्री रमाशंकर पटेल जी द्वारा बताया गया कि समूह की महिलाए आज घर के काम के साथ साथ स्वरोजगार कर परिवार को आर्थिक रूप से ससख्त कर रही है। विधायक मझवा श्रीमती सूचीस्मिता मौर्य जी द्वारा बताया गया कि आज समूह की महिलाए अपने परिवार को सामाजिक तथा आर्थिक रूप से ससख्त कर रही है। जिलाधिकारी मिर्जापुर द्वारा समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल की सराहना किया एवं महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।मण्डल के तीनो जनपद मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही के समस्त विकास खंडों में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित/ उत्पादित उत्पादों की बिक्री आज पांचवे दिवस लगभग 1528563 रुपए की गई। अब तक पांचों दिवस में कुछ बिक्री 5414278 रुपए का किया गया। उक्त के अतिरिक्त उद्योग विभाग, खादी विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस आदि विभागों का भी स्टॉल लगाया गया।  शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
 श्री धर्म जीत सिंह परियोजना निदेशक मिर्जापुर, श्री रमाशंकर सिंह उपायुक्त स्वतः रोजगार मिर्जापुर एवं श्री सुशांत सिंह उपायुक्त श्रम रोजगार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी मिर्जापुर समस्त एडीओ RD, समस्त जिला मिशन प्रबंधक एवं समस्त ब्लॉक मिशन प्रबंधक उपस्थित रहे।

................................... उत्तर प्रदेश- CM योगी ने बढ़ती ठंड के मद्देनजर 12वीं तक सभी बोर्ड्स के स्कूलों को 5 जनवरी बंद करने के आदेश दिए !

News Image

.............................. मिर्जापुर। जनपद मिर्जापुर के अष्टभुजा चौकी क्षेत्र अंतर्गत सड़क पार करते समय एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस की सहायता से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल मिर्जापुर भेजा गया, जहां उसका उपचार जारी है। बताया गया है कि घायल व्यक्ति नेपाल का रहने वाला दर्शनार्थी है, जो अष्टभुजा देवी के दर्शन के लिए आया था। घटना की सूचना संबंधित चौकी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

News Image

........................ थाना लालगंज पुलिस द्वारा चोरी की ऑटो के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार मीरजापुर सोमेन बर्मा’ पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वाहन चोरी एवं बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है । उक्त निर्देश के अनुक्रम में उपनिरीक्षक शशिकान्त सिंह व अजय कुमार यादव मय पुलिस टीम क्षेत्र में वाहन चेकिंग में मामूर थे कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी करके ऑटो लाया है और चला रहा है । उक्त सूचना पर थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग कर पतुलकी से जयकर कला जाने वाले लिंग मार्ग से ऑटो को चालक श्यामसुन्दर पुत्र चिखुरी बिन्द निवासी बरकछ थाना लालगंज जनपद मीरजापुर सहित पकड़ा गया । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि ऑटो अंकित वाहन संख्याःयूपी66एटी6897 चोरी का है जिसे भदोही से चलाने के लिए लाया हूं । थाना लालगंज पुलिस द्वारा पता किया गया तो उक्त ऑटो के गायब होने के सम्बन्ध में जनपद भदोही के थाना गोपीगंज पर मु0अ0सं0-281/2025 धारा 316(2) बीएनएस पंजीकृत है । ऑटो चालक श्याम सुन्दर उपरोक्त की तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तार व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-02/2026 धारा 317(2),317(5) बीएनएस व 4/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.