News Express

कछवा में गैंगस्टर अधिनियम के अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त गिरफ्तार 

कछवा में गैंगस्टर अधिनियम के अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त गिरफ्तार 

कछवा मिर्जापुर स्थानीय थाना कछवां पर पंजीकृत मु0अ0सं0-01/2026 धारा 3(1) उ.प्र. गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण एक्ट के अभियोग में बड़ी कार्यवाही करते हुए  01.जनवरी.2026 को उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार व शाहिद यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त सोहन प्रसाद रवानी पुत्र स्व0धरीक्षण रवानी उर्फ धरीक निवासी कादीपुर रेलवे स्टेशन के पास थाना चौबेपुर जनपद कमिश्नरेट वाराणसी को उसके चौबेपुर स्थित मकान से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने व अपने गैंग के सदस्यों के आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु लूट की घटना कर समाज में भय व आतंक कारित करने के अपराध में लिप्त था । थाना कछवां पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

News Image

.................................. ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन कछवा मिर्जापुर। स्थानीय थाना के क्षेत्र पंचायत मझवा के ग्राम सभा शिवरानी में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के नेतृत्व में ग्राम प्रधान जटाशंकर सिंह की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया ग्राम चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में कुछ ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड काम नहीं कर रहा है कुछ जगहों पर रास्ते की विवाद है सबसे बड़ी समस्या है की चौपाल में राजस्व विभाग के लोग जल्दी उपलब्ध नहीं होते हैं जिससे समस्या का समाधान नहीं हो पता है शनिवार को समाधान दिवस पर इस बार छुट्टी पढ़ने की वजह से कुछ काम शेष रह गए हैं अगले थाना दिवस पर प्रयास किया जाएगा इस अवसर पर जिला ग्राम उद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत ऋषि गुप्ता विकासखंड के पशुधन अधिकारी जनार्दन प्रसाद मौर्य ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार पंचायत सहायक के साथ-साथ विकासखंड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों का उपस्थित रहा चौपाल में लगभग सैकड़ो ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे

News Image

............................. उत्तर प्रदेश- UP दिवस मामला - CM योगी ने दिए दिशा निर्देश- राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर होगा उत्तर प्रदेश दिवस 2026 का मुख्य आयोजन-CM 24 से 26 जनवरी तक होगा UP दिवस , सभी जनपदों, देश के अन्य राज्यों व जिन देशों में उत्तर प्रदेश के निवासी बड़ी संख्या में रहते हैं, वहां भी हो उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन-CM CM ने अधिकारियों को माघ मेले में सुरक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, सुविधा व सुव्यवस्था सुनिश्चित कराने के दिए विशेष निर्देश, नियमित रूप से जनता की शिकायतों को सुनें अधिकारी-CM

................................ बड़ी खबर मिर्जापुर _ कटरा कोतवाली पुलिस द्वारा विवेचना के नाम पर लेनदेन का वीडियो वायरल एसआई अरविंद शर्मा द्वारा पीड़ित से विवेचना के नाम पर 50 हज़ार की मांग, पेशगी के तौर पर पैसा लेते वीडियो वायरल कटरा कोतवाली में तैनात दरोगा अरविंद शर्मा द्वारा पीड़ित को चाय की दुकान पर बुलाकर लिया गया पैसा पीड़ित का आरोप दरोगा अरविंद शर्मा ने दर्ज मुकदमे में लूट की धारा बरकरार रखने और अज्ञात का नाम बढ़ाने के लिए मांगे पैसे लाल्डिगी स्थित एक चाय की दुकान पर बुलाकर लिए पैसे दरोगा द्वारा बाद में की जा रहीऔर ज्यादा पैसे की मांग मनमाफिक पैसा न मिलने पर विपक्षियों से मिलकर पीड़ित पर दर्ज़ किया मुकदमा मामले में पीड़ित ने मुख्यमंत्री, डीआईजी एसएसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों से की शिकायत कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.