सूचना
विंध्याचल थाना अंतर्गत विजयपुर से लालगंज की तरफ जाने वाले सभी साथी ध्यान दें विजयपुर पानी टंकी के पास गिट्टी लदा हुआ ट्रक पलट गया है जिससे रास्ता पूरी तरह बंद है कृपया सावधानी बरते लालगंज की तरफ ना जाए।चालक बाल बाल बचा
....................... मिर्ज़ापुर के पूर्व एसपी व कुशीनगर जनपद के एसएसपी रहे वर्तमान में डीजीपी कार्यालय पर तैनात आईपीएस संतोष कुमार मिश्र को डीजीपी राजीव के द्वारा को पुलिस डीआईजी के पद पर पदोन्नति होने पर रैंक लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी
.......................................... सड़क हादसे में हुई बालिका की मौत, परिजनों ने लगाया चक्का जाम किया ,मौके पर पहुंचे सीओं एस डी एम मीरजापुर सीखड़ चुनार कोतवाली अंतर्गत अदलपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र के साधों माधो पुल के पास बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से एक बालिका की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख चक्का जाम कर दिया। उधर सूचना पाते ही सीओ चुनार मंजरी राव एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा मौके पर पहुंच कर परिजनों को काफी समझानें बुझाने का प्रयास किया पर परिजन ट्रक चालक की गिरफ्तारी पर अड़े रहे। जानकारी के अनुसार मनीष पाल निवासी अवलेशपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी गुरुवार को अपनी पत्नी सुनीता पाल व भतीजी पलक पाल के साथ एक ही बाइक से अदलपुरा शीतला धाम में दर्शन कर वापस घर जा रहे थे। चुनार से वाराणसी राजमार्ग पर साधों माधो पुल के पास बालू लेकर वाराणसी जा रही ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे श्रेया पाल 15 वर्ष की मौके पर मौत हो गई तथा सुनीता पाल गंभीर रूप से घायल हों गई जिसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिजनों सहित अन्य ग्रामीणों ने चुनार से वाराणसी राजमार्ग पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही सीओ चुनार मंजरी राव और एस डी एम चुनार राजेश वर्मा ने परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया किन्तु परिजन मुआवजे के साथ साथ ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। वहीं थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह मह पुलिस बल के साथ तैनात रहे और सी सी फूटेज के माध्यम से ट्रक चालक की तलाश में जुटी रहे।
......................... उद्घाटन मैच में वाराणसी हॉस्टल ने कछवा को हराकर किया जीत दर्ज छः दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आगाज उद्घाटन मैच कछवा बनाम वाराणसी हॉस्टल के बीच खेला गया जिसमें वाराणसी 5-0 से हुआ विजय कछवा मिर्जापुर आदर्श नगर पंचायत में स्थित फुटबॉल खेल ग्राउंड पर छः दिवसीय राज्यस्तरीय रजिस्टर्ड फुटबॉल टूर्नामेंट का शुक्रवार को शानदार आगाज हुआ जिसमें कछवा बनाम वाराणसी हॉस्टल के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट खेला गया जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। उद्घाटन मैच कछवा व वाराणसी हॉस्टल के बीच खेला गया जिसमें वाराणसी हॉस्टल की टीम ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 5-0 से कछवा को हराकर उद्घाटन मैच जीतकर अपने नाम किया वही फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा मझवा प्रत्याशी रोहित शुक्ला उर्फ लल्लू के द्वारा फीता काटकर किया गया विशिष्ट बहादुर यादव, संतोष यादव, सचिन तिवारी, राजेंद्र यादव उपस्थित रहे। इस मौके मुख्य अतिथि ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है उन्होंने कहा कि नगर व गांव क्षेत्र में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है। वही उन्होंने सभी खिलाड़ियों को हौसला अफजाई किया । आयोजक समिति के अध्यक्ष नरेश यादव ने बताया कि आज का उद्घाटन मैच कछवा बनाम वाराणसी हॉस्टल के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें वाराणसी की टीम ने 5-0 से कछआ की टीम को परास्त किया व दूसरा मैच यंग हीरोज वाराणसी बनाम यंग स्टार क्लब मऊ के बीच खेला गया जिसमें यंग हीरोज वाराणसी ने 3-2 गोल दागे और अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन करते हुए यंग स्टार क्लब मऊ को पराजित किया इसी के साथ उन्होंने बताया कि इस छः दिवसीय राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की लगभग 8 टीम भाग ले रही है।इस मौके पर सभासद अरशद जमाल, महेश यादव, केस कुमार, विजय यादव, जितेंद्र कनौजिया, कन्हैया सैनी के साथ तमाम पदाधिकारी व दर्शक मौजूद रहे।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.