News Express

UP के स्कूलों के बाद अब प्रदेश के मदरसों में भी शीतकालीन अवकाश घोषित

लखनऊ

...................... मिर्जापुर : पुलिस कार्यालय परिसर में नव-निर्मित भवन का IG विंध्याचल परिक्षेत्र आर पी सिंह ने लोकार्पण किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा की उपस्थिति में अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह व प्रधान लिपिक कार्यालय के नव-निर्मित भवन का फीता काटकर विधिवत लोकार्पण किया। ..................... लखनऊ- डीजीपी राजीव कृष्ण की प्रेस कॉन्फ्रेंस बोले अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति ऑपरेशन कन्वेक्शन अच्छे से चलाया गया, 1 लाख 25 से ज्यादा अपराधियों को दंडित कराया डकैती में 91% की कमी आई है। बलात्कार की घटनाओं में 53% की कमी आई NCRB के मुताबिक UP क्राइम रेट में 20वें स्थान पर साइबर अपराध के लिए संयोजित ढंग से हो रही कार्रवाई प्रत्येक थाने पर साइबर हेल्प डेस्क को सक्रिय किया गया ............. ............. Breking मीरजापुर पुलिस ने बसनईबाजार गली में की छापेमारी। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस। शहर कोतवाली क्षेत्र के बसनईबाजार गली में स्थित एक घर मैं हो रहा था लाखों का जूआ। मुखबिर की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने की छापेमारी। कई जुआरी मौके पर मौजूद। शहर कोतवाली क्षेत्र से चंद कदमों दूर कई महीनो से हो रहा था जूआ। ।सूत्र।

................. बुधवार, 31 दिसम्बर 2025 के मुख्य समाचार

...................... सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें.. 31 दिसम्बर - 2025 - बुधवार

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.