News Express

मुख्य विका असधिकारी की अध्यक्षता में जनपद मीरजापुर में रूफ टाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना हेतु चयनित शासकीय/अर्धशासकीय भवनों की जनपद स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक सम्पन्न
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद मीरजापुर में रूफ टाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना हेतु चयनित शासकीय/अर्धशासकीय भवनों की जनपद स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक सम्पन्न

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद मीरजापुर में रूफ टाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना हेतु चयनित शासकीय/अर्धशासकीय भवनों की जनपद स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर 23 जून 2023- मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने विकास भवन सभागार में जनपद मीरजापुर में रूफ टाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना हेतु चयनित शासकीय/अर्धशासकीय भवनों (प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं पंचायत भवन आदि) का जनपद स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में लघु सिंचाई विभाग द्वारा मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में वर्षा जल संचयन/रिचार्ज हेतु रूफ टाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना हेतु जनपद मीरजापुर मे प्रथम छमाही हेतु कुल 38 सामान्य का भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य प्राप्ति के सापेक्ष कुल 57, ग्राउण्ड वाटर रिचार्जिंग चेकडैम निर्माण हेतु 03 एवं राज्य भूजल संरक्षण मिशन योजनान्तर्गत तालाबों के निर्माण/जिर्णोद्धार हेतु 05 कुल 08 स्थलों का चयन किया गया।

News Image

बैठक में अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई खण्ड, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई ब्लास्टिंग, खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड कोन, सीटी व मॅझवां एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियो की उपस्थिति में उक्त कार्य किये जाने हेतु सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा शिव प्रताप शुक्ल, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, उपायुक्त मनरेगा मो0 नफीस, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार, सहायक अभियन्ता लघु सिचाई विभाग मुरारी यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.