News Express

मीरजापुर पुलिस प्रेस नोट दिनांकः30.12.2025 अनु‌मानित कीमत ₹ 20 लाख के अवैध गांजा के साथ 04 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, गांजा तस्करी में प्रयुक्त एक बोलेरो व एक टैम्पो बरामद —

मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांकः30.12.2025
अनु‌मानित कीमत ₹ 20 लाख के अवैध गांजा के साथ 04 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, गांजा तस्करी में प्रयुक्त एक बोलेरो व एक टैम्पो बरामद —
                     "सोमेन बर्मा" वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वाग जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी, बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिए गए हैं ।
                        उक्त निर्देश के अनुक्रम में मादक पदाथों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना जिगना व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । आज दिनांकः30.12.2025 पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जिगनाबारी कोट चौराहा के पास से एक बोलेरो तथा एक टैम्पो सवार 04 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को पकड़ा गया । जिनके द्वारा पूछताछ में अपना नाम पता 1.राहुल सिंह पुत्र जयमंगल सिंह निवासी ग्राम माड़ौ थाना बैकुण्ठपुर जनपद रीवा, मध्य प्रदेश 2. धीरज सिंह पुत्र अतिबल सिंह निवासी ग्राम आसमानपट्टी गौरा थाना जिगना जनपद मीरजापुर 3. प्रतीक सिंह पुत्र चन्द्रशेखऱ सिंह निवासी भिलगौर थाना जिगना जनपद मीरजापुर 4. भोला तिवारी पुत्र कुंजबिहारी तिवारी निवासी भिलगौर थाना जिगना जनपद मीरजापुर बताया गया । गिरफ्तार अभियुक्त राहुल सिंह व धीरज सिंह द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे दोनो कोरबा छत्तीसगढ़ से एक व्यक्ति से गांजा खरीद कर ले आते है और जिगना निवासी एक व्यक्ति को बेच देते है । पुलिस टीमों द्वारा मौके से बरामद वाहन बोलेरो व टेम्पो की तलाशी ली गई तो बोरियों में भरकर रखा कुल 50.780 किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जिगना पर मु0अ0सं0-390/2025 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा०न्यायालय/जेल भेजा गया तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन संख्याः CG13C0364 व टेम्पो वाहन संख्याः UP63BT3364 को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—
1.राहुल सिंह पुत्र जयमंगल सिंह निवासी ग्राम माड़ौ थाना बैकुण्ठपुर जिला रीवा म0प्र0, उम्र करीब-38 वर्ष 
2.धीरज सिंह पुत्र अतिबल सिंह निवासी ग्राम आसमानपट्टी गौरा थाना जिगना मीरजापुर, उम्र करीब-47 वर्ष 
3.प्रतीक सिंह पुत्र चन्द्रशेखऱ सिंह निवासी भिलगौर थाना जिगना मीरजापुर, उम्र करीब-47 वर्ष 
4.भोला तिवारी पुत्र कुंजबिहारी तिवारी निवासी भिलगौर थाना जिगना जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-28 वर्ष 
बरामदगी विवरण—
50.780 किग्रा अवैध गांजा (अनुमानित कीमत ₹ 20 लाख )
गांजा तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन संख्याः CG13C0364 व टेम्पो वाहन संख्याः UP63BT3364
पंजीकत अभियोग—
मु0अ0सं0-390/2025 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट थाना जिगना जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—
 ग्राम जिगनाबारी कोट चौराहा के पास से, आज दिनांकः 30.12.2025 को समय 01.40 बजे ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—
उप-निरीक्षक संजय सिंह, थानाध्यक्ष जिगना, मीरजापुर मय टीम ।
निरीक्षक राजीव सिंह, प्रभारी एसओजी/सर्विलांस, मीरजापुर मय टीम ।

.......................... ब्रेकिंग न्यूज...... नारायणपुर स्टेट बैंक के पास ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार की मौत।

........................... थाना अदलहाट पुलिस द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा करने के अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार मीरजापुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 02.08.2025 को वादी हर्षित सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी विदापुर थाना कछवां जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-253/2025 धारा 316(2),61(2),319(2),318(4),338,336(3),352,351(3) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अदलहाट को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः30.12.2025 को उपनिरीक्षक सुशील कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से वांछित अभियुक्त मकरन सिंह पुत्र जितेन्द्र प्रताप सिंह निवासी सिरसपुर थाना समयपुर बादली पश्चिम दिल्ली, हालपता-लहरतारा थाना मडुवाडीह जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया

.............................. अहरौरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पशु लदी गाड़ी बरामद, चालक फरार मिर्जापुर। थाना अहरौरा पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। सूचना के अनुसार मौर्या फिलिंग स्टेशन, आनंदीपुर के पास एक पीकअप गाड़ी (संख्या UP 64 CT 3016) में पशुओं को लादकर खड़ा किया गया था। सूचना मिलते ही अहरौरा पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त गाड़ी को कब्जे में ले लिया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें पड़वा (भैंस का बच्चा) लदा हुआ पाया गया। पुलिस द्वारा गाड़ी व पशुओं को थाना लाकर सुरक्षित किया गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय मिश्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गई। प्रारंभिक जांच में गाड़ी सोनभद्र जनपद की बताई जा रही है। फरार चालक की तलाश की जा रही है तथा मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.