मीरजापुर पुलिस
प्रेस नोट
थाना कछवां मिशन शक्ति टीम द्वारा गंगा नदी में कुदने का प्रयास कर रही महिला को सकुशल बचाया, परिजनों को किया सुपुर्द-
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में थाना कछवां की मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना कछवां क्षेत्र में चिन्हित हॉट स्पाट/संवेदनशील स्थान बरैनी गांव नदी पुल के पास मौजूद थी कि एक महिला जिसका नाम पिंकी पत्नी रमेश चौहान निवासी हमजापुर थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर द्वारा बरैनी पुल से गंगा नदी में कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया जा रहा था कि मौके पर उपस्थित थाना कछवां मिशन शक्ति टीम द्वारा महिला उपरोक्त को नदी में कूदने से रोका गया व सकुशल थाना कछवां लाया गया । पूछताछ के दौरान पीड़िता द्वारा बताया गया कि मैंने अपने घर वालों के बिना मर्जी से 2021 में रमेश चौहान पुत्र विनोद चौहान निवासी हमजापुर थाना सराय ख्वाजा जिला जौनपुर से शादी कर ली थी । उक्त शादी से मेरे घर वाले खुश नहीं थे जिस कारण मैं आज दिनांक 28.12.2025 को अपने पिता सदाफल के घर ग्राम बरैनी आयी तो मेरे पिता जी मुझे डांट दिये थे जिससे मैं गुस्से में आकर गंगा नदी में कूद कर आत्म हत्या करने गयी थी । इस सम्बन्ध में पीड़िता के पिता सदाफल पुत्र लालजी निवासी निवासी बरैनी थाना कछवां जनपद मीरजापुर को बुलवाया गया व समझाया बुझाया गया एवं पीड़िता के पति रमेश चौहान को भी बुलाकर समझाया बुझाया गया । पीड़िता के परिवार दोनों द्वारा थाना कछवां पुलिस की प्रशंसा की गयी बाद लिखा पढ़ी करके पीड़िता को सकुशल उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।
बचाने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 साहिब यादव (MSP)
उ0नि0राना प्रताप सिंह
म0का0 पूर्णिमा सिंह
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.