News Express

सोमवार, 29 दिसम्बर  2025 के मुख्य समाचार

.                   जय श्री राम

सोमवार, 29 दिसम्बर  2025 के मुख्य समाचार

............... सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें 29- दिसंबर - सोमवार

............. यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत उपभोक्ताओं का जनवरी में कम रहेगा बिल जनवरी के बिजली बिल में मिलेगी 2.33% छूट उपभोक्ताओं का पहले महीने का बिल होगा कम UPPCL ने शुल्क को लेकर जारी किया आदेश

News Image

............. ब्रेकिंग न्यूज़: मीरजापुर पुलिस ने गंगा नदी में कुदने का प्रयास कर रही महिला को बचाया कछवां: थाना कछवां मिशन शक्ति टीम ने पिंकी पत्नी रमेश चौहान को आत्महत्या करने से बचाया। महिला ने पारिवारिक विवाद के कारण गंगा नदी में कुदने का प्रयास किया था। पुलिस ने उसे सकुशल बचाया और परिजनों को सुपुर्द किया।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.