News Express

PM मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा- 

दिल्ली -

PM मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा- 

2025 ने हमें ऐसे कई पल दिए जिन पर हर भारतीय को गर्व हुआ।

देश की सुरक्षा से लेकर खेल के मैदान तक, विज्ञान की प्रयोगशालाओं से लेकर दुनिया के बड़े मंचों तक, भारत ने हर जगह अपनी मजबूत छाप छोड़ी - PM 

2025 खेल के लिहाज से यादगार...

- पुरुष क्रिकेट टीम ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती
- महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार विश्व कप अपने नाम किया
- भारत की बेटियों ने Women's Blind T20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा
- एशिया कप T20 में तिरंगा शान से लहराया
- पैरा एथलीटों ने विश्व चैंपियनशिप में कई पदक जीते - PM 

PM ने दी नसीहत - 
ICMR यानी इंडियन कौंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है,इसमें बताया गया है कि निमोनिया और UTI जैसी कई बीमारियों के खिलाफ एंटीबायोटिक दवाएं कमजोर साबित हो रही हैं। हम सभी के लिए यह बहुत ही चिंताजनक है,

ICMR रिपोर्ट के मुताबिक इसका एक बड़ा कारण लोगों द्वारा बिना सोचे-समझे एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन है।

एंटीबायोटिक ऐसी दवाएं नहीं हैं, जिन्हें यूं ही ले लिया जाए। इनका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए - PM 

PM ने देशवासियों को नववर्ष की बधाई दी !!

News Image

.......... मिर्ज़ापुर-पिस्टल सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार।कछवां थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास कालोनी में गत दिनों पहले पत्नी और चचेरे भाई ने पेंटर सद्दाम अली की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पिस्टल सप्लाई करने वाले आरोपी अंकित यादव निवासी बेलापार थाना बक्शा, जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया। पिस्टल अवैध थी।

............ गोरखपुर- CM योगी ने जनता दर्शन में जनता की समस्याएं सुनीं, अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के आदेश !! ** दिल्ली - DCM केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से शिष्टाचार भेंट की !! ** ट्रम्प - जेलेंस्की मुलाक़ात का मामला - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए एक समझौते के करीब हैं,हालांकि, ट्रम्प ने यह भी स्पष्ट किया कि विवादित डोनबास क्षेत्र का भविष्य अभी भी अनसुलझा है !! वाया- DD !!

............. मिर्जापुर _इंसाफ के लिए कड़ाके की ठंड में भटक रही पीड़िता दिव्यांग मां के साथ पुलिस अधिकारियों के कार्यालय का लगा रही चक्कर पीड़िता का आरोप मामले में विंध्याचल पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही गांव के ही दबंगों द्वारा पीड़िता को किया जा रहा प्रताड़ित पीड़िता का आरोप विपक्षियों द्वारा सोशल मीडिया पर पीड़िता के विरुद्ध किया जा रहा आपत्तिजनक पोस्ट आरोपियों पर पूर्व में भी पीड़िता से मारपीट गाली गलौज, धमकाने का आरोप कार्यवाही के बजाय विंध्याचल पुलिस पर जबरन सुलह का आरोप पीड़िता ने एसपी सिटी को शिकायती पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत जांसा बाघोंरा गांव का मामला

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.