News Express

दिनांकः27.12.2025 को समय करीब 21.25 बजे थाना को0शहर क्षेत्रांतर्गत डीजे कॉलोनी के नुक्कड़ पर अलाव ताप रहे मनीष गौड़

दिनांकः27.12.2025 को समय करीब 21.25 बजे थाना को0शहर क्षेत्रांतर्गत डीजे कॉलोनी के नुक्कड़ पर अलाव ताप रहे मनीष गौड़ पुत्र मनोज गौड़ उम्र करीब 23 वर्ष निवासी तरकापुर डैफोडील्स स्कूल के सामने को0शहर जनपद मीरजापुर को विपक्षी वारिस पुत्र एहिया खान उम्र करीब 19 वर्ष निवासी तरकापुर जनपद मीरजापुर द्वारा पुरानी रंजिश की बात को लेकर मनीष उपरोक्त पर धारदार हथियार से वार कर दिया जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थानाध्यक्ष को0शहर मय पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी स्थिति सामान्य है। घायल मनीष के चचेरा भाई द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने हेतु उसके निकट सम्बन्धी 04 व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है । क्षेत्राधिकारी नगर तथा थानाध्यक्ष को0शहर को नामजद अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करके वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

.......................... रविवार, 28 दिसम्बर 2025 के मुख्य समाचार

......................... मिर्जापुर _ देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बैसुखिया स्थित बालू खनन पट्टा पर अवैध खनन का मामला खनन विभाग की मिलीभगत से दशकों से हो रहा अवैध खनन खान अधिकारी, एसडीएम सदर की जानकारी के बावजूद होता है अवैध खनन ओवर लोड, ट्रक और ट्रैक्टर से किया जाता है अवैध परिवहन खनन पट्टा से हटकर खनन माफिया करते है अवैध खनन जेसीबी, पोकलेन से खनन पट्टा से हटकर किया जाता है खनन खनन माफियाओं ने अवैध खनन कर किया करोड़ों रुपए का खेल, कई करोड़ के राजस्व की हुई क्षति अवैध खनन के लिए खनन माफिया प्रदेश के बड़े बाहुबली नेता के नाम और फोटो का करता है इस्तेमाल

............................. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद मिर्जापुर के जिला कार्यकारिणी का चुनाव /निर्वाचन, आदर्श इंटर कॉलेज बिसुन्दरपुर मिर्जापुर में चुनाव अधिकारी उमाशंकर पाण्डेय पूर्व जिला अध्यक्ष एवं रमेश कुमार द्विवेदी मंडल अध्यक्ष तथा पर्यवेक्षक डॉक्टर श्याम नारायण तिवारी प्रांतीय संरक्षक के देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मत से चुने हुए पदाधिकारी की सूची निम्न प्रकार है जिलाध्यक्ष -सुशील कुमार तिवारी जिला मंत्री- संजय सिंह कोषाध्यक्ष- विनोद विश्वकर्मा आय व्यय- निरीक्षक श्याम बिहारी , अनिल सिंह मीडिया प्रभारी-शिवाकांत पांडेय उपाध्यक्ष= श्री मदन मोहन त्रिपाठी, डॉ राजेश शुक्ला, पवन कुमार उपाध्याय, अनिल सिंह, सतीश विश्वकर्मा, लालचंद मौर्या, सुरेश कुमार पांडे, अरुण कुमार सिंह, दिनेश यादव, राकेश चंद दुबे ,कडेकांत दुबे ,नंदकिशोर, रजनीकांत मिश्रा, गोपाल जी पांडे, विमल कुमार सिंह। महिला उपाध्यक्ष सुधा गुप्ता, सुनीता निरभाकर, श्वेता अग्रवाल ज़िला संगठन मंत्री= राम आसरे, ललित मोहन पांडे, डॉ अरुण कुमार मिश्रा ,ओम प्रकाश सिंह, अमरेश चंद्र तिवारी, अंशुमान दुबे, रक्षा विश्वकर्मा ,हरि नारायण यादव। संयुक्त मंत्री= अर्चना पटेल, कामरान शाह, शिव बहादुर सिंह, अनुराग प्रजापति ,अरुण कुमार श्रीवास्तव ,चंद्रजीत, अरुण सिंह, मुन्नालाल, अजय विश्वकर्मा। संरक्षक मंडल= विनय तिवारी,दिनेश प्रताप सिंह, अशोक कुमार दुबे, प्रेमचंद यादव, बृजभूषण पांडे, अंजू पाल, अरविंद पांडे, डॉक्टर नमिता, नागेश्वर तिवारी, मोहम्मद अयाज। जिला मीडिया प्रभारी= अभिषेक कुमार द्विवेदी, शिवकांतपांडे। संगठन मंत्री नगर= सियाराम राय,लाल बिहारी पटेल, कुमारी सपना, प्रकाश राय, राजीव सिंह, अजय विश्वकर्मा, बालकृष्ण शुक्ला, गुंजा सिंह, ममता पटेल। संगठन मंत्री छानबे=संदीप सिंह, शिवकांत दुबे, मंगलेश्वर, अश्वनी सिंह, विकास कुमार सिंह, अनुराग प्रजापति । संगठन मंत्री मझवा= राकेश पटेल, अश्वनी मिश्र ,राजेश कुमार सिंह, शैलेंद्र भारती, विपिन तिवारी। संगठन मंत्री चुनार= शिव बहादुर ,विवेक सिंह, राजीव कुमार प्रजापति, अंशु सिंह, दुर्गेश तिवारी, रूबी, पंकज मिश्रा, प्रमोद कुमार गुप्ता, कामरान शाह। संगठन मंत्री जमालपुर= राजेश्वर कुमार भारती, अजय राव, राजीव कुमार, मुलायम सिंह यादव, रमेश विश्वकर्मा, संदीप कुमार गुप्ता । संगठन मंत्री नारायणपुर= शैलेंद्र दुबे, अजय त्रिपाठी, अरविंद, दीपेंद्र द्विवेदी, अरविंद कुमार । संगठन मंत्री राजगढ़= अतुल श्रीवास्तव, योगेश त्रिपाठी । संगठन मंत्री लालगंज= राजेश कुमार मिश्रा, अमर बहादुर, अरविंद कुमार पाठक ,विशेष कुमार मिश्रा। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष जिला मंत्री एवं कोषाध्यक्ष को अधिकार दिया गया कि जल्दी ही विस्तृत कार्य समिति की सूची प्रकाशित कर सदस्यों के पास पहुंचने का कार्य करें। निर्वाचन के उपरांत जिला कार्य समिति की बैठक हुई। जिसमें नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सुशील कुमार तिवारी ने वर्तमान जिला विद्यालय निरीक्षक पर शिक्षकों की समस्याओं को अनदेखी करने और उदासीनता का आरोप लगाया उन्होंने बताया कि सैकड़ो प्रकरण जिला विद्यालय में लंबित है परंतु जिला विद्यालय उसका समाधान करने में देरी कर रहे हैं। कार्यालय में सिटिजन चार्टर की व्यवस्था न लागू होने के कारण एक ही फाइल पर चार-चार बार आपत्ति लगाकर धन उगाही एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जनपद मिर्जापुर के शिक्षकों की सभी प्रकार की समस्याओं का निराकरण अति शीघ्र कराने का प्रयास किया जाएगा। नवनिर्वाचित जिला मंत्री संजय सिंह ने कहा कि कई बार ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं के बारे में जिला विद्यालय शिक्षक को अवगत कराया गया है परंतु उनका समाधान नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के बाद भी जनपद के शिक्षकों कर्मचारियों का 10% एवं 14% राज्यांश एनपीएस कटौती शिक्षकों के खाते में नहीं भेजा गया है जबकि शासन द्वारा बजट उपलब्ध है और जिला विद्यालय निरीक्षक के खाते में पड़ा हुआ है। जिला विद्यालय कार्यालय के हीला हवाली एवं उदासीन रवैया के कारण शिक्षकों को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है । कोषाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा ने कहा कि जनपद के लगभग 60 कर्मचारी एवं शिक्षक जो की एनपीएस से आच्छादित थे उन्हें शासन के निर्णय एवं नियमानुसार पुरानी पेंशन से आच्छादित किया गया है परंतु जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की लापरवाही के कारण शासनादेश के बावजूद भी उनके एनपीएस में जमा धनराशि का अभी तक 1 वर्ष भी जाने के बाद भी उनके जी पी एफ खाते में जमा नहीं किया गया। उपाध्यक्ष पवन कुमार उपाध्याय ने आए हुए सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री जगदीश प्रसाद मिश्र , प्रान्तीय कार्यसमिति सदस्य मनोज सिंह मंडलीय मंत्री डॉ रवि शंकर ओझा भी पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रमोद कुमार पाठक और पूर्व प्रबंधक अखिलेश चंद द्विवेदी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.