News Express

ब्रेकिंग न्यूज़ बुंदेलखंडी वार्ड नंबर 36   ठंड रितु के इतने हफ्ते बीत गए परंतु अभी तक बुंदेलखंडी वार्ड में किसी भी गली, नुक्कड़, चौराहे के पॉइंट्स पर अलाव हेतु लकड़ी नगर पालिका परिषद मिर्जापुर द्वारा

ब्रेकिंग न्यूज़

बुंदेलखंडी वार्ड नंबर 36 
 ठंड रितु के इतने हफ्ते बीत गए परंतु अभी तक बुंदेलखंडी वार्ड में किसी भी गली, नुक्कड़, चौराहे के पॉइंट्स पर अलाव हेतु लकड़ी नगर पालिका परिषद मिर्जापुर द्वारा किसी भी दिन गिराया ही नहीं गया  पब्लिक ठंड से ठिठूर रही है बेजुबान जानवर ठंड के कारण कप-कपा  कर मरते जा रहे हैं और नगर पालिका परिषद मिर्जापुर को कोई परवाह ही नहीं है,  उच्च अधिकारियों से शिकायत करने पर नगर पालिका परिषद मिर्जापुर द्वारा फोटो एवं वीडियो बनाकर दिखाने के लिए एक दो पॉइंट पर लकडियां गिरी अब कागजों पर अलाव हेतु लकडियों के पॉइंट्स(एरिया) नजर आते हैं परंतु धरातल पर बिल्कुल नहीं और अंत में अलाव की लकडियों का बजट शासन को भेजते समय बुंदेलखंडी वार्ड में सैकड़ो कुंटल लकड़ियां खपत हुआ का रिपोर्ट लगाते हुए सरकारी बजट का गमन कर आपस में बटवारा कर लिया जाएगा सिर्फ थोड़े से पैसे बचाने के चक्कर में बुंदेलखंडी वार्ड में लकड़ियां अलाव हेतु नहीं गिराई जा रही है इसका खामियाजा आम पब्लिक ठंड से ठिठूर-ठिठूर कर और निर्दोष जानवर अपना जीवन गवाकर भुगत रहे हैं।।

जबकि नियमानुसार नगर पालिका परिषद मिर्जापुर को अलाव के पॉइंट पर लकड़ी रखकर आग लगाकर पूर्ण रूप से अलाव तैयार करके तब वहां से जाना चाहिए परंतु नगर पालिका अपने नियमों का पालन पूर्ण तरीके से करना तो दूर पॉइंट पर लकड़ियां तक नहीं गिर रही है। यह मिर्जापुर का दुर्भाग्य है .

.......................... मिर्जापुर : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा बाइक सवार युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत नाराज लोगों ने शव रख किया है सड़क जाम आक्रोशित लोगों ने ईट पत्थर चलाकर ट्रक में की तोड़फोड़ ट्रक में तोड़फोड़ करने वालों को पकड़ने पर पुलिस और लोगों में हुई झड़प मार्केट से घर वापस हो रहा था मृतक युवक मृतक युवक की बाइक ट्रक में फंसकर कुछ दूर तक घसीटते हुए गया सीओ विवेक जावला ,कटरा प्रभारी बैद्यनाथ मौके पर पहुंचकर लोगों को समझने में जुटे कटरा कोतवाली के मुहकोचवा के पास की घटना

News Image

........................... राजस्थान: उदयपुर में चलती कार में महिला मैनेजर से गैंगरेप। इस मामले में IT कंपनी के CEO जितेश प्रकाश सिसोदिया, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति गौरव सिरोही को गिरफ्तार किया है। दरअसल, निजी कंपनी में कार्यरत महिला मैनेजर 20 दिसंबर को अपने CEO की बर्थडे और ईयर एंडिंग पार्टी में शामिल हुई। आफ्टर पार्टी लौटते वक्त तीनों ने कार में स्मोक कराया, जिससे महिला बेसुध हो गई। जब वो होश में आई तो अंतर्वस्त्र गायब थे। प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान थे। कार के डैशकैम में सारी गतिविधियां रिकॉर्ड हो गईं।

......................... थाना ड्रमंडगंज के चार पुलिसकर्मी निलंबित किए गए ड्रामड गंज स्थानीय थाना के पुलिस कर्मियों पर पुलिस अधीक्षक ने दायित्व के निर्वहन में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में थाना प्रभारी जो ट्रांसफर होकर विंध्याचल गए थे उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की गई है उसी क्रम में स्थानीय थाने के पुलिस कर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है दिनांक 19/20.12.2025 की रात्रि में मुखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-189/2025 धारा 3/5 ए/8 गोवध निवारण अधिनियम उ०प्र० व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 व धारा 207 एम०वी० अधिनियम बनाम एक पिकअप योद्धा वाहन संख्या: UP61 AT 9070 चालक नाम व पता अज्ञात पंजीकृत हुआ जिसमे दो गोवंश भी बरामद हुए एवं *वाहन से अपराधी वाहन छोडकर मौके से फरार हो गया। उपरोक्त कर्मियों द्वारा अपने पदेन कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के आरोप में निलम्बन अवधि में आरक्षी वेद प्रकाश, आरक्षी पावस कुमार, आरक्षी सोहित कुमार, आरक्षी साकेत कुमार सैनी, पुलिस लाइन मे सम्बद्ध रहेगें और पूर्व अनुमति प्राप्त किए बिना मुख्यालय नही छोड़ेगें।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.