दिल्ली -
PM मोदी कल और 28 दिसंबर को मुख्य सचिवों के पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे !!
**
लखनऊ-
माघ मेले के संबंध में CM योगी ने दिशा निर्देश जारी किए-
माघ मेला केवल आयोजन नहीं, सनातन परंपरा और प्रशासनिक दक्षता का जीवंत प्रतीक- CM
मुख्य स्नान पर्वों पर कोई वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं-CM
31 दिसम्बर तक सारी तैयारियां पूरी कर लें, संबंधित प्रमुख सचिव/सचिव और एडीजी एलओ 31 दिसम्बर को मौके पर जाकर करें समीक्षा-CM
अफवाह फैलाने वालों पर हो सख्ती, ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट के लिए बनाएं बहुस्तरीय योजना- CM !!
........................ उत्तर प्रदेश- उत्तरप्रदेश में SIR मामला - निर्वाचन आयोग के अनुसार - UP में कटेंगे 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम,1.11 करोड़ वोटर्स को नोटिस, देने पड़ेंगे दस्तावेज,31 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची होगी प्रकाशित 11 दिसम्बर तक 2.91 करोड़ वोटर के फॉर्म जमा नहीं थे,15 दिन के बढ़े समय में करीब 10 लाख वोटर्स ने भरे फॉर्म,31 दिसम्बर के बाद 1.11 करोड़ वोटर्स को दस्तावेज के लिए नोटिस,13 दस्तावेजों में से किसी एक को जमा कर बन सकेंगे वोटर,फरवरी में प्रकाशित होगी अंतिम मतदाता सूची !!
...................... हलिया मारपीट मामले में सबंधित वन्य कर्मियों को वन विभाग के द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए संदीप सिंह व शिवम सिंह को सोनभद्र कार्यालय से संबद्ध किया गया
............................. थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा गो-तस्करी के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार मीरजापुर सोमेन बर्मा’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा गो-तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः20.12.2025 को थाना ड्रमण्डगंज पुलिस टीम भैसोड़ बलाय पहाड़ के पास एक पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाए जा रहे 02 राशि गोवंशो को पिकअप सहित बरामद किया गया था जबकि पिकअप चालक कुहरा/अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन छोड़कर भाग गये थे । जिसके सम्बन्ध में थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-189/2025 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया था । थाना ड्रमण्डगंज पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित मौके से फरार गो-तस्करों की गिरफ्तारी के क्रम में दिनांकः25.12.2025 को उप-निरीक्षक मनसुख लाल यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर ब्रह्म स्थान देवहट के पास से फरार चल रहे पिकअप चालक अमित जायसवाल उर्फ भोनू पुत्र राजेश जायसवाल निवासी जंसो की मड़ई थाना अलीनगर जपनद चन्दौली को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.