उत्तर प्रदेश-
भाजपा प्रदेश पंकज चौधरी ने ब्राह्मण विधायक भोज मामले पर बयान जारी किया-
पंकज चौधरी भोज से बहुत नाराज़ हैं,
सख़्त संदेश जारी हुआ है -
जनप्रतिनिधि नकारात्मक राजनीति का शिकार न बने,
भाजपा परिवार और वर्ग विशेष की राजनीति नहीं करती है - पंकज
ऐसी कोई भी गतिविधि भाजपा की परंपरा के अनुकूल नहीं है - पंकज
विधायक सतर्कता बरतें, ऐसे मामलों से ग़लत संदेश जाता है - पंकज
भविष्य में ऐसे मामले दोहराये गए तो इसे अनुशासनहीनता माना जाएगा - पंकज !!
**
नए अध्यक्ष लगातार दो दिन से PM मोदी से मिले हैं , आत्मविश्वास से लबरेज हैं,मामला टाइट रहे पूरा प्रयास कर रहें हैं , वक्त बताएगा मामला कैसा रहेगा !!
........................... सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा खड़ी ट्रैक्टर टाली में बाइक सवार ने मारी टक्कर, बाइक सवार तीन की मौत, एक रेफर स्टेट हाइवे कलवारी - खलियारी मार्ग हुआ बड़ा हादसा बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से भिड़े एक ही बाइक पर सवार चार युवक हुये गम्भीर रूप से घायल चिकित्सको ने तीन युवकों को किया मृत घोषत, एक युवक की हालत गम्भीर तीनों शवों की शिनाख्त मनीष शर्मा पुत्र रमेश शर्मा उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी राजगढ़ थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर, 2–रवि शर्मा पुत्र रमेश शर्मा उम्र लगभग 22 वर्ष पता उपरोक्त, 3–शुभम शर्मा पुत्र गुलसेन शर्मा उम्र लगभग 20 वर्ष पता उपरोक्त ट्रैक्टर ट्राली पर लदा गया था बास रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लसड़ा गांव के पास की घटना!
.......................... यूपी में शीतलहर और घने कोहरे का कहर जारी -पहाड़ों पर बर्फबारी से ठंडी उत्तरी-पछुआ हवाएं सक्रिय -मेरठ प्रदेश में सबसे ठंडा, न्यूनतम तापमान 4.6°C -इटावा 4.8°C, नैनीताल 5°C, बाराबंकी 6.2°C -कानपुर नगर 6.4°C और हरदोई में 7°C तापमान दर्ज -कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, सहारनपुर समेत 27 जिलों में घना कोहरा -लखनऊ में शीतलहर, रिमझिम बारिश जैसा अहसास -कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य, सड़कों पर चलना मुश्किल -प्रयागराज, गोरखपुर समेत कई रेलवे स्टेशनों पर 50 से ज्यादा ट्रेनें लेट -एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स में देरी, यात्री परेशान -मौसम विभाग का अलर्ट: ठंड और बढ़ेगी -अगले 2–3 दिनों में दिन-रात के तापमान में 2–3 डिग्री गिरावट -नए साल पर मौसम और खराब रहने की संभावना
..................................... मैनपुरी 5 बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार ➡5 बच्चे अपनी मां का कर रहे इंतजार ➡पत्नी घर से नगदी,सामान लेकर फरार ➡पति ने पत्नी को वापस बुलाने की लगाई गुहार ➡शहर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी का मामला
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.