दिल्ली ⚡
आज से रेलवे किराए में बढ़ोतरी।
मेल, नॉन AC, एक्स्प्रेस ट्रेन में बढ़ोतरी।
2 पैसे प्रति किमी किराया बढ़ाया गया।
मेमो ट्रेनों का किराया नहीं बढ़ाया गया।
सामान्य ट्रेनों मे किराया 1 पैसा/किमी बढ़ा।
AC कोच में भी 2 पैसे प्रति किमी की बढ़ोतरी।
500 किलोमीटर नॉन-AC पर 10 रुपये बढ़े।
जनरल में 215 किमी तक अतिरिक्त किराया नहीं।
जनरल में 215 के बाद 1 पैसा/ किमी की बढ़ोतरी।।
.............................. विगत दो वर्ष पहले पत्नी की मृत्यु के बाद दोनों बटों की मृत्यु से रमेश उर्फ़ दीप नारायण शर्मा पर टूटा दुखों का पहाड़, उजड गया परिवार। राजगढ़ मीरजापुर तीन वर्षों पहले पत्नी की मृत्यु के बाद गुरुवार के शाम ननिहाल जाते समय लसडा, सोनभद्र गाँव के पास सड़क दुर्घटना में दोनों बेटों की मृत्यु के बाद दीपनायण उर्फ रमेश शर्मा राजगढ़ निवासी के ऊपर मानो दुखों का पहाड़ ही टूट गया है। जिस घर में कभी हंसी-खुशी और भविष्य के सपने बसते थे, वहां अब सन्नाटा और करुण क्रंदन है।दीपनायण शर्मा का रो रो कर बुरा हाल है। दोनों बेटों के आकास्मिक मृत्यु की सूचना पाकर अचेतावस्था में चला गया। कभी होश में आता है फिर भविष्य सोचकर बेहोश हो जाता है। गाँव वालो ने बताया कि राजगढ़ गाँव निवासी दीपनायण उर्फ रमेश शर्मा विगत एक दशक से परिवार में दो बटे मनीष शर्मा व रबि शर्मा व पत्नी को लेकर मुम्बई में रहते हैं। गार्ड का कार्य करके परिवार का भरणपोषण करते हैं। विगत दो वर्षों पहले पत्नी की बिमारी मे मृत्यु हो गई थी। किसी तरह अपने को सम्भालते हुए, बच्चों का पालन पोषण करते हुए पढाई लिखाई जारी रखे थे। बडे़ बटे मनीष शर्मा का जन्म दिन 25 दिसम्बर को था। जन्म दिन बेटो ने गाँव राजगढ़ में मनाने के इच्छा जाहिर की थी। दो दिन पहले दोनों बेटों को लेकर दीपनायण जन्म दिन मनाने के लिए राजगढ़ आ गये थे। गुरूवार को दोनों बेटे रवि 17वर्षीय मनीष 15 वर्षीय व मित्र 18 वर्षीय शिवम् शर्मा दरवान गाँव निवासी को पल्सर बाइक पर बैठाकर सोनभद्र ननिहाल जा रहे थे। लसडा गाँव, सोनभद्र के पास ट्रेक्टर के टक्कर से गंभीर रूप से घायल होकर दोनों भाईयों की मौके पर मृत्यु हो गई। घायल मित्र शिवम् को मंडलीय अस्पताल लोढी भर्ती कराया गया था। जहाँ इलाज के उपरांत उसकी भी मृत्यु हो गई। इस अनहोनी की सूचना मिलते ही दीपनायण शर्मा की आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। वह बार-बार अपने बच्चों के शवों को देखकर अचेतावस्था में चला जा रहा है। दुखों का पहाड़ टुटते ही उसकी जिंदगी थम सी गई हैं। वगैर परिवार के जिंदगी कैसे जियेगा दीपनायण शर्मा यह सोच कर पुरे गाँव में मातम का महौल है।
........................ मिर्जापुर : अवैध असलहा चलाने सीखाते समय चचेरे भाई के सीने में लगी गोली गोली लगने से एक युवक की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत अवैध असलहा चलने वाला युवक अरबाज अपने चचेरे भाई सद्दाम को सीख रहा था असलहा चलाने जौनपुर का रहने वाला है आरोपी अरबाज बीती रात करीब साढ़े बारह बजे की है घटना पुलिस दो को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा कछवां थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास कालोनी की घटना
.................. मंडलीय समीक्षा बैठक करते हुए आयुक्त, विंध्याचल मंडल श्री राजेश प्रकाश, जिलाधिकारी मीरजापुर पवन कुमार गंगवार, जिलाधिकारी सोनभद्र बी0एन0 सिंह, जिलाधिकारी भदोही शैलेश कुमार
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.