News Express

मीरजापुर

मीरजापुर

..................................... ब्रेकिंग न्यूज मीरजापुर कछवां थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास कालोनी में चली गोली गोली लगने से एक युवक की मौके पर ही हुई मौत अवैध असलहा चलाने वाला युवक अरबाज अपने चचेरे भाई सद्दाम को ही उतारा मौत के घाट जौनपुर का बताया जा रहा अरबाज आखिर असलहा कहां से मिला कौन है असलहा तस्कर गोलियों की आवाज से पूरा काशीराम आवास गूंज उठा देर रात कि घटना बताई जा रही पुलिस जाँच मे जुटी

................... यूपी में आज SIR का अंतिम दिन आज SIR फॉर्म भरने की आख़िरी तारीख है। महत्वपूर्ण तिथियाँ⚡ * आज फॉर्म भरकर BLO को देने का अंतिम दिन * 31 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होगी * 30 जनवरी 2026 तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी * फरवरी 2026 में फाइनल वोटर लिस्ट जारी होगी मतदाता समय रहते फॉर्म भरकर जमा करे

........................ कछवां में मृतक सद्दाम को लेकर चर्चा यह भी है कि उसने प्रेम विवाह किया था हिंदू लड़की से लव जिहाद से भी जुड़ा हुआ मामला है हालांकि हत्या को लेकर चचेरे भाई से प्रेम प्रपंच से जुड़ा हुआ भी माना जा रहा है सद्दाम की पत्नी भी पुलिस की हिरासत में है वही जब गोली चली थी तो करंट लगने का शोर क्यों मचाया गया और सबसे बड़ी बात है जिस पिस्टल से उसकी मौत हुई है आखिर वह पिस्टल उन्हें कहां से मिला इसका मतलब पिस्टल सप्लायर भी मौजूद है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपराध को जड़ से समाप्त करने के आदेश के बावजूद अभी भी पिस्टल सप्लायर फल फूल रहे हैं

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.