News Express

कुट्टी  काटते समय मशीन के चपेट में आकर अधेड़ की  मौत।

कुट्टी  काटते समय मशीन के चपेट में आकर अधेड़ की  मौत।

राजगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कुडी गाँव में बुधवार की रात्रि कुट्टी काटने के लिए मशीन में  पुआल लगाते समय चपेट में आकर अधेड की मृत्यु हो गई। मृत्यु की सूचना पाते ही स्वजन रोने बिलखने लगे। 
46 वर्षीय अमर कुमार पुत्र शंभु  चोपनिया, पेढ़, थाना, घोरावल, सोनभद्र के निवासी है।गाँव के ही एक कुट्टी व्यापारी के यहाँ कुट्टी मशीन पर कुट्टी काटने का कार्य करते थे। 
बुधवार की रात्रि राजगढ़ थाना क्षेत्र के कुडी गाँव में कुट्टी काटने का कार्य चल रहा था। अमर कुमार जैसे ही मशीन में कुट्टी काटने के लिए पुआल लगाने लगे, कंधे पर रखा हुआ उनका मफलर पुआल के साथ मशीन में फस गया। मशीन मफलर के साथ श्रमिक को खीचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहाँ पर मौजूद कुट्टी मशीन स्वामी घायल की गंभीर हालत देख आनन फानन में राबर्ट्सगंज के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ इलाज के दौरान श्रमिक की मृत्यु हो गई । मशीन स्वामी वगैर पुलिस को सूचना दिऐ शव को अपने गाँव चोपनिया पेढ़़ सोनभद्र लेकर चला गया। वही मृतक के भाई राधेश्याम के तहरीर पर राजगढ़ पुलिस शव को बरामद कर विविध कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में राजगढ़ थाना अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि मृतक के भाई के सूचना पर शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर जांच पडताल की जा रही है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.