News Express

लखनऊ उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री का दौरा...!!

लखनऊ उत्तर प्रदेश

राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री का दौरा...!!

12:35 बजे – दिल्ली से प्रस्थान

13:50 बजे – लखनऊ आगमन

14:25 बजे – राष्ट्र प्रेरणा स्थल पहुंचना

14:30 से 16:00 बजे तक राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन कार्यक्रम!!

16:05 बजे – कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान

16:10 बजे – लखनऊ हेलीपैड आगमन

16:35 बजे – लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचना

16:40 बजे – दिल्ली के लिए प्रस्थान 

17:55 बजे – दिल्ली आगमन

................................. कुलदीप सेंगर की जमानत के खिलाफ इंडिया गेट पर प्रदर्शन, पुलिस ने पीड़िता के परिवार को हिरासत में लिया नई दिल्ली: मंगलवार देर रात देश की राजधानी दिल्ली का इंडिया गेट एक बार फिर न्याय की मांग और पुलिसिया कार्रवाई का गवाह बना. वर्ष 2017 के चर्चित उन्नाव गैंगरेप मामले की पीड़िता, उसकी मां और समर्थकों को दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट के बाहर से जबरन हटा दिया. यह परिवार पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबित किए जाने और उसे जमानत मिलने के फैसले के खिलाफ शांतिपूर्ण धरने पर बैठा था. इंडिया गेट पर हाई-वोल्टेज ड्रामा पीड़िता, उसकी माँ और महिला अधिकार कार्यकर्ता योगिता भयाना मंगलवार शाम इंडिया गेट के पास धरने पर बैठ गईं. उनके हाथों में तख्तियां थीं जिन पर न्याय की मांग और जमानत का विरोध दर्ज था. जैसे-जैसे समय बीतता गया, वहां सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया गया. देर रात दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटने के लिए कहा, लेकिन जब उन्होंने जाने से इनकार कर दिया, तो पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक हटाना शुरू किया.जिससे बाद महिला पुलिसकर्मी पीड़िता और उसकी माँ को जबरन उठाकर बस में बैठा रही हैं. इस दौरान परिवार ने काफी विरोध किया और रोते हुए न्याय की गुहार लगाई. पुलिस का कहना है कि इंडिया गेट क्षेत्र में धारा 144 लागू होने और सुरक्षा कारणों से प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा सकती थी. जमानत के फैसले से आहत है परिवार मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्नाव गैंगरेप मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे कुलदीप सिंह सेंगर की सजा को निलंबित करते हुए उसे सशर्त जमानत दी थी. इस फैसले की खबर मिलते ही पीड़िता और उसका परिवार गहरे सदमे और आक्रोश में आ गया. पीड़िता का कहना है कि यह फैसला न केवल उसके लिए बल्कि न्याय प्रक्रिया पर भरोसा करने वाली हर बेटी के लिए एक बड़ा झटका है. पीड़िता सामाजिक कार्यकर्ता योगिता भयाना के साथ इंडिया गेट के पास धरने पर बैठी थी.पीड़िता ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि,"यह सब एक सोची-समझी रणनीति के तहत हो रहा है. हमारी सुरक्षा पहले ही कम कर दी गई थी और अब मुख्य आरोपी को बाहर लाया जा रहा है."उसने यह भी अंदेशा जताया कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए सेंगर को राहत दी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने कुछ समय पहले ही पीड़िता के परिवार की सुरक्षा की समीक्षा करने के निर्देश दिए थे. परिवार का आरोप है कि सेंगर के बाहर आने से उनकी जान को गंभीर खतरा पैदा हो गया है. मालूम हो कि इस मामले के दौरान पीड़िता के पिता की कस्टडी में मौत और एक संदिग्ध सड़क हादसे में उसके परिजनों की जान जा चुकी है, जिसके कारण परिवार लंबे समय से डरा हुआ है

....................................... संजय कपूर की 30 हजार करोड़ की संपत्ति में करिश्मा कपूर के बच्चों की हिस्सेदारी की मांग पर फैसला सुरक्षित नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने संजय कपूर की 30 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति में करिश्मा कपूर के बच्चों की हिस्सेदारी की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है. जस्टिस ज्योति सिंह की बेंच ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया. सुनवाई के दौरान याचिका का विरोध करते हुए प्रिया कपूर ने कहा है कि संजय कपूर के वसीयत में संदेहास्पद कुछ भी नहीं है और ये परिवार की वर्षों पुरानी परंपरा है. प्रिया कपूर की ओर से पेश वकील राजीव नय्यर ने कहा कि वसीयत के जरिये संपत्ति हस्तांतरण कपूर खानदान पहले से करता रहा है. उन्होंने कहा कि प्रिया कपूर के ससुर ने भी वसीयत किया था. ये एक स्वस्थ परंपरा है. नय्यर ने कहा कि करिश्मा कपूर का गवाहों पर संदेह करना गलत है कि उन्हें इसके लिए धन दिया गया। गवाह कर्मचारी हैं और अभी भी वे कर्मचारी हैं. वसीयत के असली होने पर उठाए सवाल सुनवाई के दौरान करिश्मा कपूर के बच्चों की ओर से कहा गया था कि संजय कपूर का कथित वसीयतनामा फर्जी है क्योंकि संजय कपूर अपने लिए महिला सर्वनाम (she) का उपयोग नहीं करते. सुनवाई के दौरान करिश्मा कपूर के बच्चों की ओर से पेश वकील महेश जेठमलानी ने कहा था कि वसीयत लिखने वाले ने अपने बारे में she का इस्तेमाल किया है और संजय कपूर ऐसा नहीं कर सकते थे, यहां तक कि she का इस्तेमाल करने की कोई वजह भी नहीं बतायी गई है. जेठमलानी ने कहा था कि वसीयत में चार बार she और her का उपयोग किया गया है. जेठमलानी ने कहा था कि याचिकाकर्ता बच्चों की सौतेली मां प्रिया कपूर ने इस सवाल पर चुप्पी साध ली है कि वसीयतनामा किसने तैयार किया. करिश्मा कपूर के बच्चों की ओर से संजय कपूर के कथित वसीयतनामे के असली होने पर सवाल खड़े किए गए थे. करिश्मा कपूर के बच्चों समायरा और कियान राज की ओर से पेश वकील महेश जेठमलानी ने कहा था कि संजय कपूर के कथित वसीयत में कई खामियां है जो संजय कपूर नहीं कर सकते हैं. संजय कपूर अपनी बेटी का पता भला गलत कैसे लिख सकते हैं. वसीयत में संजय कपूर के बेटे का नाम कई स्थानों पर गलत लिखा हुआ है. वसीयत संजय कपूर की गरिमा को ही गिराता है. करिश्मा कपूर के बच्चों की ओर से कहा गया कि संजय कपूर के संबंध समायरा और कियान राज से काफी अच्छे थे. करिश्मा की याचिका में ये हैं आरोप करिश्मा कपूर ने अपने दोनों बच्चों के अभिभावक के रुप में हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया कपूर ने संजय कपूर की वसीयत से छेड़छाड़ की. याचिका में कहा गया है कि प्रिया कपूर संजय कपूर की वसीयत से छेड़छाड़ कर उनकी पूरी संपत्ति पर अपना नियंत्रण चाहती हैं. यही वजह है कि संजय कपूर के वसीयत में करिश्मा कपूर के बच्चों को कोई हक नहीं दिया गया है. संजय कपूर की वसीयत 21 मार्च 2025 की बतायी जा रही है. इस वसीयत के मुताबिक, संजय कपूर की पूरी संपत्ति प्रिया कपूर की होगी. हाईकोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि प्रिया कपूर ने इस वसीयत संजय कपूर की मौत के सात हफ्तों तक छिपाए रखा. वसीयत का खुलासा 30 जुलाई को तब किया गया जब एक पारिवारिक बैठक थी. बता दें कि संजय कपूर की मौत 12 जून को पोलो खेलने के दौरान विंडसर, ब्रिटेन में हो गई थी. याचिका में करिश्मा कपूर के बच्चों ने कहा है कि उनका संजय कपूर के काफी नजदीकी रिश्ता था और वे अक्सर छुट्टियों में जाकर उनसे मिलते थे. संजय कपूर अपने बच्चों को बेहतर भविष्य और वित्तीय सुरक्षा का हमेशा ही आश्वासन देते थे. याचिका में करिश्मा कपूर के बच्चों ने मांग की है कि उन्हें संजय कपूर का प्रथम श्रेणी का उत्तराधिकारी घोषित किया जाए और संजय कपूर की संपत्ति में से उन्हें पांचवे हिस्से का अधिकार दिया जाए. याचिका में अंतरिम मांग की गई है कि याचिका के निस्तारण तक संजय कपूर के व्यक्तिगत संपत्तियों को फ्रीज किया जाए

News Image

............................................................ खबर का असर मौके पर पहुंचे स्टेशन रोड के स्थानीय सभासद विजय प्रजापति अपने अन्य सहयोगियों के साथ एक घंटे खुद सेंट मैरिज स्कूल गेट के बाहर साफ़ सफाई मलवां हटवाया और रोड को चमकवाया स्टेशन वार्ड के सभासद को उक्त सराहनीय कार्य के लिए विद्यालय की तरफ से धन्यवाद दिया गया।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.