News Express

गुरुवार 25 दिसम्बर 2025 के मुख्य समाचार

गुरुवार 25 दिसम्बर 2025 के मुख्य समाचार

.................................. आज सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें................... ➡लखनऊ- लखनऊ में ईरानी नस्ल का घोड़ा चोरी, खोजने वाले को मिलेगा 50 हजार इनाम, धार्मिक आस्थाओं से जुड़ा है 'जुल्जना', तालकटोरा के कर्बला से कीमती घोड़ा चोरी, शिया समुदाय की आस्थाओं से जुड़ा घोड़ा, चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, इस नस्ल का घोड़ा कर्बला की लड़ाई में रहा, इमाम हुसैन के पास इसी नस्ल का घोड़ा था, मोहर्रम में इसी घोड़े का जुलूस निकलता है, मुहम्मद साहब ने इस नस्ल का घोड़ा पाला था, इमाम हुसैन को उपहार में दिया था घोड़ा, इस नस्ल का घोड़ा वफादारी के लिए मशहूर, स्थानीय लोगों और शिया समुदाय में गुस्सा ➡लखनऊ- यूपी बना निवेश का ड्रीम डेस्टिनेशन, CM ने दिया फियरलेस बिजनेस का मंत्र, AI, डीपटेक, फिनटेक भविष्य का आधार- CM, एग्रीटेक, ड्रोन को बताया भविष्य का आधार, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी रोल मॉडल, बीमारू राज्य की छवि से बाहर निकला प्रदेश, 35 लाख करोड़ के पार पहुंची राज्य की GSDP, यूपी में प्रति व्यक्ति बढ़कर 1.20 लाख रुपए,. कृषि विकास दर 8% से उछलकर 18 फीसदी, निवेश से 60 लाख युवाओं को मिला काम ➡फर्रुखाबाद - पुलिस अधीक्षक ने चलाया ऑपरेशन टॉर्च अभियान, कल शमशाबाद में चोरों ने 8 घरों के तोड़े थे ताले , तीन घरों से ताले तोड़कर चोरी करने में रहे सफल, अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान ➡कानपुर - पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का मामला, 36 घंटे बाद भी गाड़ी, ड्राइवर का पता नहीं, चेकिंग से बचने के लिए कार ने बैरिकेड तोड़ी ➡बरेली- हत्या के दोषी परिवार के 7 लोगों को सजा, तहेरे भाइयों समेत 7 लोगों को उम्र कैद, जमीन विवाद में किसान की हत्या की थी, कुल्हाड़ी, हथौड़े से हमला कर जान ली थी, 19 मई 2021 को सरेशाम हुई थी घटना , सभी पर लगा 55-55 हजार का जुर्माना, शीशगढ़ थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर की घटना ➡हरदोई-कोहरे की वजह से बस की ट्रक से टक्कर, बस चालक, परिचालक सहित 9 लोग घायल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, गंभीर हालत में 5 यात्री जिला अस्पताल रेफर, हरपालपुर के कटरा बिल्हौर हाईवे पर हादसा ➡सीतापुर-कोहरे में ट्रैक्टर ट्रॉली ने कार को मारी टक्कर, हादसे में कार सवार दो सगे भाई हुए घायल, घायलों को गंभीर हालत में भेजा अस्पताल, इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र का मामला ➡इटावा- तीमारदार की अस्पताल से चोरी हुई बाइक, अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों पर उठे सवाल, थाना सैफई क्षेत्र के PGI चौकी का मामला ➡इटावा-पुराने दो मंजिला मकान की छत गिरी, छत पर सो रहे पति-पत्नी हादसे का शिकार , हादसे में मां की मौत, पिता-पुत्र घायल, छत गिरने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी, इटावा के थाना ऊसराहार क्षेत्र की घटना ➡हापुड़-एक पिकअप पर 24 से ज्यादा छात्र सवार, दर्जनों छात्र गाड़ी पर लटककर कर रहे सफर, गाड़ी की छत पर भी कई लोग खचाखच बैठे, बहादुरगढ़ क्षेत्र की सलारपुर मोड़ का मामला ➡हापुड़ - वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज दौरान युवक की मौत, नोएडा से नौकरी कर लौट रहा था मृतक, कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के NH 9 की घटना ➡अलीगढ़- सुबह पति, शाम को पत्नी ने की आत्महत्या, पति तरुण दूसरी लड़की से करता था बात, झगड़े फसाद में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, पति का शव किराये के कमरे में लटका मिला, अंजलि ने मौसी के घर जाकर फांसी लगाई, घर से भागकर दोनों ने किया था प्रेम विवाह, बन्नादेवी के नवीन नगर, सूतमील की घटना ➡मुरादाबाद- AAP की वोट बचाओ-संविधान बचाओ पदयात्रा, सांसद संजय सिंह का मुरादाबाद में बड़ा बयान, डिटेंशन सेंटर की ईंट उखाड़कर फेंक देंगे- संजय, ‘गलत तरीके से डिटेंशन सेंटर में रखा तो संघर्ष’, रामपुर से शुरू यात्रा मुरादाबाद से अमरोहा बढ़ी, यात्रा के दौरान रास्ते भर भारी भीड़ उमड़ रही ➡दिल्ली- नरेला में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाशों के पैर में लगी गोली, 2 पिस्टल, 5 कारतूस बदमाशों से बरामद, एक दिन पहले नरेला में फायरिंग की थी, दोनों पर पहले से दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं ➡देहरादून- क्रिसमस, नववर्ष पर दून पुलिस अलर्ट, एसएसपी ने तैयारियों का लिया जायजा, देर रात ड्यूटी प्वाइंट का किया निरीक्षण, शहर के प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स, संदिग्धों, वाहनों का चेकिंग अभियान तेज, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई ➡देहरादून - दून बासमती, पोषक आटा उत्पादों की लॉन्चिंग, पारंपरिक कृषि, महिला उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा, CDO अभिनव शाह ने किया उत्पादों का शुभारंभ, विकास भवन स्थित हिलांस बेकरी में आयोजन, महिला क्लस्टर लेवल फेडरेशनों द्वारा किए तैयार ➡देहरादून- राज्य में SIR के लिए 167 नए AERO तैनात, भारत निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना, पहले से 70 ERO, 268 AERO कर रहे थे कार्य, अब कुल 435 AERO करेंगे SIR प्रक्रिया पूरी, नए AERO केवल SIR प्रक्रिया के लिए तैनात, BDO, EO, सहायक नगर आयुक्त, कई अधिकारी , मतदाताओं से संपर्क, समन्वय, संवाद पर जोर, सभी जिलों में जिलेवार नए AERO की तैनाती पूरी ➡देहरादून - राज्य के सरकारी स्कूलों में गीता पाठ अनिवार्य, सरकारी स्कूलों में गीता पाठ पर CM धामी बोले, ‘श्रीमद्भगवद्गीता गीता कर्म योग का संदेश देती है’, अगर बच्चे गीता के श्लोकों का पाठ करेंगे- सीएम, ‘उनके मन में अच्छे कर्म करने की भावना रहेगी’ बच्चे देश की प्रगति में योगदान दे सकेंगे- सीएम

News Image

.............................. लखनऊ, उत्तर प्रदेश पीएम मोदी आज करेंगे लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर भव्य स्मारक का लोकार्पण लखनऊ के वसंत कुंज में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना पीएम मोदी अमौसी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के माध्यम से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे दोपहर 2:30 बजे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का औपचारिक लोकार्पण और विशाल जनसभा का संबोधन

............................. सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें 25- दिसंबर - गुरुवार 1 अरावली विवाद के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, नए खनन पर पूरी तरह लगाई रोक; राज्यों को निर्देश 2 PM मोदी ने VB-G RAM G Act का समर्थन किया, कहा- गांवों में रोजगार के साथ संपत्ति बनेगी; नया कानून MGNREGA की जगह लेगा 3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बसंतकुंज स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे, जहां अटल बिहारी वाजपेयी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं का अनावरण होगा और बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है 4 केवल अर्थव्यवस्था ही मृत नहीं, समाज भी मरता जा रहा...'; पूर्व MLA कुलदीप सेंगर की जमानत पर बोले राहुल 5 उन्नाव दुष्कर्म केस: राहुल-सोनिया गांधी से मिली पीड़िता, मुलाकात के बाद कहा- न्याय दिलाने का दिया है भरोसा, उन्नाव रेप पीड़िता ने कहा- प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं 6 जल्दी बुलाई जाए GST काउंसिल की मीटिंग, एयर प्यूरिफायर पर घटाइए टैक्स: दिल्ली HC 7 केंद्र सरकार जल्द ही 'भारत टैक्सी' नाम से एक नई टैक्सी सेवा शुरू करने जा रही है, जिसमें मुनाफे का सीधा लाभ ड्राइवरों को मिलेगा। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने यह जानकारी हरियाणा के पंचकूला में आयोजित सहकारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि यह पहल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ टैक्सी चालकों की आय में भी इजाफा करेगी 8 थाईलैंड-कंबोडिया संघर्ष: हिंदू देवता की प्रतिमा के विध्वंस पर भारत चिंतित,थाईलैंड ने कंबोडिया में भगवान विष्णु की मूर्ति तोड़ी, VIDEO आया सामने,बुलडोजर से गिराई; भारत बोला- ऐसे काम न करें, यह लोगों की आस्था पर हमला 9 25 दिसंबर को यानी आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी की जयंती है। इसे लेकर बुधवार को भाजपा कार्यालय में दिवाली की तरह उत्सव मनाया गया। इस मौके पर भाजपा पूरे देश में कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। 10 केंद्र की 3 नई एयरलाइंस को हरी झंडी, शंख एयर, अलहिंद एयर और फ्लाई एक्सप्रेस को NOC मिला; एविएशन सेक्टर में मोनोपॉली तोड़ने की तैयारी 11 ठाकरे बंधु के मिलाप पर कांग्रेस बोली- महाराष्ट्र में हम MVA के साथ, MNS नामंजूर 12 अब यूपी बताता है कि सुधर जाओ': सीएम योगी बोले- नहीं सुधरे तो यमराज के दरवाजे खुले हैं, कभी भी बुलावा आ जाएगा 13 उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बुधवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ। रोजा रेलवे स्टेशन के पास मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय बाइक सवार लोग गरीब रथ एक्सप्रेस से टकरा गए। हादसे में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। दर्दनाक हादसा देख वहां मौजूद लोगों का कलेजा कांप गया। 14 तमिलनाडु में बस ने 2 कार कुचलीं, 9 की मौत, 4 घायल, कारें पूरी तरह चकनाचूर; बस का टायर फटने से हादसा 15 LIC हाउसिंग फाइनेंस ने होम लोन की ब्याज दरें घटाईं, अब 7.15% शुरुआती रेट पर लोन मिलेगा; 825 से ज्यादा CIBIL स्कोर वालों को सबसे ज्यादा फायदा होगा 16 अमेरिका की भारत को चेतावनी- चीन दोहरी चाल चल रहा, एक तरफ दिल्ली से रिश्ते सुधारने की कोशिश, दूसरी तरफ पाकिस्तान को हथियार दे रहा 17 पहाड़ों से मैदान तक छाया घना कोहरा उत्तर भारत के कई शहरों में शीतलहर; कई जगह 50 मीटर से भी कम दृश्यता

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.