News Express

मीरजापुर SIR/एसआईआर -मिर्जापुर में मतदाता सूची से विभिन्न कारणों से 3,44,913 मतदाताओं के नाम कटेंगे

मीरजापुर

SIR/एसआईआर

-मिर्जापुर में मतदाता सूची से विभिन्न कारणों से 3,44,913 मतदाताओं के नाम कटेंगे

-जनपद में कुल 19,10,300 पंजीकृत मतदाता

-अब तक 15,65,449 मतदाताओं का सत्यापन पूरा

-एसआईआर अभियान में 53,595 मतदाता मृत पाए गए

-93,606 मतदाता पते पर नहीं मिले

-1,62,148 मतदाता अन्य स्थानों पर स्थानांतरित

-33,436 मतदाता पहले से अन्य जगह पंजीकृत

-2,128 मतदाता अन्य श्रेणी में चिह्नित

-कुल 3,44,913 मतदाता ‘अनकलेक्टेबल’ घोषित

-इन मतदाताओं के नाम 31 दिसंबर 2025 की ड्राफ्ट सूची में नहीं होंगे शामिल

-‘अनकलेक्टेबल’ मतदाताओं को कोई नोटिस जारी नहीं किया जाएगा

News Image

........................ मीरजापुर आज 24 और कल 25 दिसम्बर को मदिरा की दुकान खुली रहेंगी रात 11 बजे तक आगामी 30 और 31 दिसम्बर 2025 को भी रात्रि 11 बजे तक खुला रहेगा शराब व वीयर की दुकान! जिलाधिकारी मीरजापुर पवन कुमार गंगवार ने जारी किया आदेश

News Image

......................... उत्तर प्रदेश -यूपी में शीतलहर और घने कोहरे से हालात बिगड़े -पिछले 72 घंटे में ठंड से 3 लोगों की मौत -वाराणसी, जौनपुर, गोरखपुर समेत 25 शहर कोहरे की चपेट में -कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य, सड़कों पर सन्नाटा -ठंड से वन्यजीव भी प्रभावित, कानपुर चिड़ियाघर में विशेष इंतजाम -शेरों के लिए हीटर-ब्लोअर, पक्षियों के बाड़ों को तिरपाल से ढका गया -औरैया में ठंड से बचने के लिए कुत्ता और मोर चूल्हे के पास बैठे दिखे -मौसम विभाग का अलर्ट: क्रिसमस और नए साल तक खराब रहेगा मौसम -क्रिसमस पर तापमान 6 से 11 डिग्री के बीच रहने का अनुमान -कोहरे का असर यातायात पर, 50 से ज्यादा ट्रेनें लेट -गोरखपुर से 7 फ्लाइटें देरी से रवाना

........................ पूर्व BJP विधायक कुलदीप सेंगर को जमानत मिलने पर उन्नाव (UP) की रेप पीड़िता ने कहा – ‘’देश की बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगी? ऐसे रेप के आरोपियों को बरी कर दिया जाएगा। जजमेंट को सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। ऐसा लगा कि मैं सुसाइड कर लूं’

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.