News Express

अलीगढ़।  पुलिस के सिपाही को गोली मारने वाले आरोपित हिस्ट्रीशीटर शाका उर्फ ओम प्रकाश अब दो पैरों से नहीं चल सकेगा। उसकी दोनों टांगों में गोलियां लगी थीं। इस वजह से उसका उपचार जेएन मेडिकल कॉलेज में चल

अलीगढ़। 

पुलिस के सिपाही को गोली मारने वाले आरोपित हिस्ट्रीशीटर शाका उर्फ ओम प्रकाश अब दो पैरों से नहीं चल सकेगा। उसकी दोनों टांगों में गोलियां लगी थीं। इस वजह से उसका उपचार जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। दाएं पैर में गैंगरीन संक्रमण फैलने के कारण घुटनों के नीचे का हिस्सा काट दिया गया है।

जलालपुर गांव निवासी शाका के खिलाफ जान लेवा हमला करने के आरोप में टप्पल थाने में मुकदमा पंजीकृत था। इसी मामले में पुलिस बीती नौ नवंबर को आरोपित को पकड़ने उसके गांव गई थी। सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस के साथ जब उसका सामना हुआ तो शाका ने सिपाही देव दीक्षित पर कई गोलियां चला दी थीं। दो गाेली लगने से सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसके बाद से ही पुलिस आरोपित शाका को गिरफ्तार करने के लिए उसकी तलाश कर रही थी। 

घटना के बाद दो बार पुलिस से उसकी मुठभेड़ भी हुई, लेकिन उसका साथी तो गिरफ्तार हो गया, लेकिन वह पुलिस से बच निकला। बीती तीन दिसंबर को पुलिस का उससे फिर सामना हुआ। यमुना एक्सप्रेसवे के पास एक ढाबे पर उसके छिपे होने की पुलिस को जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी घेराबंदी की

News Image

.......................... प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत तीन सड़कों की मिली मंजूरी ड्रामड ग॓ज ड्रामड गंज हलिया संपर्क मार्ग से ग्राम सभा महोगढी में ब्राह्मण बस्ती पाल बस्ती और आदिवासी बस्ती तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क बनेगी प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान सुरेश कुमार केसरी एडवोकेट ने जानकारी दिया कि अथक प्रयास रंग लाया और प्रधान मंत्री सड़क योजना के अंतर्गत तीन सड़कों की मंजूरी मिली है जिससे ग्राम के विकास को गति मिलेगी

............................... बुधवार, 24 दिसम्बर 2025 के मुख्य समाचार

................................ सुबह की देश राज्यों से बड़ी बातें 24- दिसंबर - बुधवार

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.