थाना चुनार पुलिस द्वारा एक वांछित गो-तस्कर गिरफ्तार
मीरजापुर
सोमेन बर्मा’ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा गो-तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है । ज्ञातव्य हो कि दिनांकः20.12.2025 को थाना चुनार पुलिस द्वारा गो-तस्करी के मामले में 02 पिकअप वाहनों में क्रूरता पूर्वक बांध कर वध हेतु ले जाए जा रहे 20 राशि गोवंशों को बरामद करते हुए पुलिस मुठभेड़ में एक गो-तस्कर इमरान पुत्र अब्बाश अहमद निवासी पगिया रोड थाना करमा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया था जबकि दूसरा गो तस्कर भौगोलिक/भौतिक परिस्थितियों का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा । जिसके सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0-600/2025 धारा 109,325,338,336(3) बीएनएस व 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम, 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर फरार/वांछित गो-तस्कर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही थी कि उप-निरीक्षक प्रवीण कुमार राय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त रामचन्दर पुत्र लालता निवासी कूबाखुर्द थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
.......................... जिला महिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव एवं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जागरूकता और शपथ कार्यक्रम का किया गया आयोजन मीरजापुर जिला महिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी के निर्देशन में महिला कल्याण विभाग द्वारा कन्या जन्मोत्सव एवं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जागरूकता और शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में चिकित्सालय में नवजात 17 बच्चियों के हाथों केक कटवा कर अभिभावकों को बेबी किट का वितरण कर उन्हें कन्या जन्म के प्रति व्यापक सोच के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बाल विवाह न करने एवं दहेज की रोकथाम हेतु लोगों को शपथ दिलाई गई । जिला महिला चिकित्सालय की प्रभारी डॉक्टर वंदना मौर्य द्वारा सभी अभिभावकों को कन्या जन्म की बधाई देते हुए जच्चा बच्चा के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देकर अभिभावकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया । जिला मिशन कोऑर्डिनेटर डॉ0 मंजू यादव द्वारा अभिभावकों को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना अंतर्गत आवेदन करने तथा महिला एवं बालिका परक योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। वन स्टाप सेंटर से प्रियंका सिंह द्वारा वन स्टाफ सेंटर पर मिल रही सुविधाओं की जानकारी दी। हब फार इम्पावरमेंट आफ वूमेन से दिव्या जायसवाल एवं शालिनी देवी द्वारा स्टीकर, पम्फलेट, पोस्टर आदि का वितरण कर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम व्यवस्था सहयोगी निशा देवी, महिला चिकित्सालय के कार्मिक सहित आम जनमानस उपस्थित रहे।
............................... थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा 10 गुम/खोये हुए मोबाइल फोन(अनुमानित कीमत ₹ 1.5 लाख) को सुरक्षित बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को किया गया सुपुर्द मीरजापुर सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व थाना लालगंज पुलिस द्वारा खोये हुए 10 मोबाइल फोन(अनुमानित कीमत ₹ 1.5 लाख) को बरामद कर उसके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया । खोये हुए मोबाइल फोन सकुशल मिलने पर उनके स्वामियों द्वारा थाना लालगंज पर उपस्थित होकर मीरजापुर पुलिस के पुलिस उच्चाधिकारी एवं थाना लालगंज पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए धन्यावद दिया गया । मोबाइल गुम होने पर सबसे पहले पुलिस कम्पलेन करें अथवा प्ले स्टोर से UPCOP एप डाउनलोड कर e-FIR पंजीकृत करें । खोये हुए मोबाइल में लगे सिम को बन्द करवा कर, उसी नम्बर से नया सिम निकलवाएं । गूगल पर CEIR पोर्टल (संचार साथी) पर जाकर गुम/खोये हुए मोबाइल फोन का विवरण, खरीद का बिल और मोबाइल जहां गुम/खोया है स्थान का नाम(थाना व जनपद इत्यादि सहित), मोबाइल धारक का विवरण भरें । CEIR पोर्टल(संचार साथी) मोबाइल गुम अथवा चोरी होने पर IMEI को ब्लॉक कर देता है
..................... किसान सम्मान दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस एवं किसान मेला का किया गया आयोजन मीरजापुर सेमिनार हाल, न्यू लेक्चर थिएटर काम्प्लेक्स, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, का0हि0वि0वि0, बरकछा, मीरजापुर में किसान सम्मान दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस एवं किसान मेला का आयोजन जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र बरकछा के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात् चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा स्व0 चौधरी चरण सिंह जी के व्यक्तित्व व उनके विचारों को उपस्थित किसानों के सम्मुख रखा। जिला कृषि अधिकारी डा0 अवधेश कुमार यादव द्वारा उपस्थित किसानों को भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर किसानों को बधाई देते हुए कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार द्वारा उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करने हुए कहा गया बड़े ही गर्व की बात है कि जनपद मीरजापुर से 07 किसान राज्य स्तर पर सम्मानित हो रहे है। किसान भाई वैज्ञानिक विधि अपना कर अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त कर अपनी आय को दोगुना कर सकते है। संयुक्त कृषि निदेशक विंध्याचल मंडल मिर्जापुर अशोक उपाध्याय द्वारा चौधरी चरण सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया साथ ही उपस्थित कृषकों को किसान सम्मान दिवस की बधाई दिया गया। प्रो0 श्रीराम सिंह, अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र, बरकछा द्वारा चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी किसानों, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि गणों को बधाई देते हुए सभी का स्वागत व अभिनन्दन किया गया साथ ही जैविक खेती के बारे में विस्तार से उपस्थित कृषकों केा बताया गया। भू उपयोगिता एवं मृदा सर्वेक्षण कृषि कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से आये वैज्ञानिक डा0 एस0एन0 सिंह द्वारा किसानों को मृदा स्वास्थ्य एवं उसके परीक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया। डा0 एस0के0 गोयल, वैज्ञानिक द्वारा गेहूँ की फसल का उत्पापन अच्छा कैसे हो इस पर विस्तार से कृषकों को अवगत कराया गया। चौ0 चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद के कुल 30 किसानों को सम्मानित किया गया जिनके द्वारा कृषि, उद्यान, मत्स्य व पशुपालन में उत्कृष्ट कार्य किया गया गया यथा- कृषि विभाग से प्रथम पुरस्कार में दीप कुमार सिंह, रमेश कुमार यादव, श्रीमती श्यामपत्ती देवी, श्रीमती संध्या सिंह, श्रीमती सीता देवी व द्वितीय पुरस्कार में राम नरायण, योगेन्द्र कुमार सिंह, राम तपेश्वर सिंह, सुरेश सिंह, जटा शंकर सिंह, जगदीश सिंह, नागेश कुमार सिंह, पशुपालन विभाग से प्रथम पुरस्कार में श्याम लाल मौर्य, लवकुश मिश्रा, कैलाश नाथ त्रिपाठी व द्वितीय पुरस्कार में श्रीप्रकाश पाण्डेय, श्रीमती सुमन देवी, आशुतोश बरनवाल, उद्यान विभाग से प्रथम पुरस्कार में रामबली सिंह, सोहन सिंह, राधेश्याम सिंह व द्वितीय पुरस्कार में विरेन्द्र सिंह, राम बुझारत सिंह, नागेश कुमार सिंह, मत्स्य विभाग से प्रथम पुरस्कार में संध्या सिंह, रवि प्रकाश सिंह, राम लाल बिन्द व द्वितीय पुरस्कार में संगीता सिंह, चन्द्रवती, धर्मराज सिंह इत्यादि कृषकों को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित कृषक श्री सुखनंदन दुबे, हरिदास सिंह, अली जमीर खान, प्रहलाद सिंह व अन्य 100 कृषक को अंग वस्त्र प्रदान कर किसान सम्मान दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, इफको व अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शनी/स्टाल लगाया गया। किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम में लगभग 550 किसान बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला कृषि अधिकारी डा0 अवधेश कुमार यादव द्वारा किया गया तथा मंच संचालन श्री पंकज मिश्र द्वारा किया गया।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.