यूपी के ठेकेदार समेत 5 मजदूरों की हरियाणा में हुई मौत
होटल के कमरे में कोयले की अंगीठी जलाकर सोने से हुआ हादसा
काम से लौटने के बाद ठहरे थे सभी, सुबह मिले मृत
सूचना पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू
शव पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजे गए
.................................. जिगना थाना क्षेत्र में रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ था मीरजापुर / जिगना चड़ेरू-चौकठा गाँव के सामने रेलवे ओवरब्रिज पर एक बाइक चालक और सवार 20 फीट नीचे गिर गए। उन्हें देखने के लिए रुके दूसरे बाइक चालक को ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 36 वर्षीय उमाशंकर बिंद के रूप में हुई है, जो कलना गहरवार गाँव के ढेगुंहा मजरा के निवासी थे। वह पठखौली गाँव में मेडिकल स्टोर चलाते थे। उनकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। उनकी पत्नी कुसुम देवी और माता नवराजी देवी का रुदन सुनकर लोगों का कलेजा बैठ रहा था। उमाशंकर बिंद दो भाइयों में बड़े थे और एक बेटे व एक बेटी के पिता थे। उनकी मौत के बाद परिवार के लोग शव लेकर जिगना थाने पहुंचे, जहां थाना प्रभारी संजय सिंह ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिवार में मचा हाहाकार अभी भी जारी है। उमाशंकर की मौत से उनके परिवार को बड़ा झटका लगा है!
................................ मीरजापुर में एसआरओ फिल्म्स प्रोडक्शन का इवेंट, दो गाने लॉन्चचौबे घाट के जलसा लॉन में हुआ आयोजन, क्रिएटर्स को मिलेगा मंच। मीरजापुर मीरजापुर जनपद के चौबे घाट स्थित जलसा लॉन में एसआरओ फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले एक इवेंट शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दो नए गाने 'खाकर जहरिया मर जाइब' और 'धुन देता राजा रजाइया में' रिलीज किए गए। रिलीज हुए इन दोनों गानों पर छोटे-बड़े क्रिएटर्स ने शॉर्ट वीडियो बनाए। इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना है, ताकि उन्हें इवेंट शो के लिए जनपद से बाहर न जाना पड़े। एसआरओ फिल्म्स प्रोडक्शन अब अपने ही जनपद में इवेंट शो आयोजित करने और स्टूडियो में गाने रिकॉर्ड कर रिलीज करने की सुविधा प्रदान कर रहा है। एस आर ओ फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस में हर प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। एसआरओ फिल्म्स प्रोडक्शन के डायरेक्टर ओम प्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि जो भी क्षेत्र के छोटे-बड़े क्रिएटर्स गीत-संगीत में रुचि रखते हैं, उन्हें उनका पूरा सहयोग मिलेगा। गाने 'धुन देता राजा रजाइया में' के सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर और लेखक ओम प्रकाश विश्वकर्मा हैं, जबकि लेडीज सिंगर सिया सिंह हैं। ओम प्रकाश विश्वकर्मा ने मिर्जापुर वासियों को बधाई देते हुए संदेश दिया कि गीत-संगीत में रुचि रखने वाले सभी लोगों को उनका पूरा समर्थन प्राप्त होगा।
.................... खड़े ट्रक से दूसरे ट्रक ने टक्कर मारी एक की मौत ड्रामड गंज थाना ड्रामड गंज के अंतर्गत खराब खड़े ट्रक के पीछे दूसरे ट्रक ने टक्कर मारी एक व्यक्ति की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लाहुरिया दह जो उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर पड़ता है वहां हाईवे पर खराब ट्रक खड़ी थी उसको बनाने के लिए सोनू अंसारी निवासी रीवा मध्य प्रदेश का बनाने आया था तभी पीछे से ट्रक ने उसको कुचल दिया जिसके कारण उसकी मौत हो गई दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई किया
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.