!..देश राज्यों की 18 बड़ी खबरें..!!
23/12/2025
1. राहुल गांधी के जर्मनी दौरे का VIDEO जारी: कहा- BJP संविधान खत्म करने की साजिश रच रही, ED-CBI का हथियार की तरह इस्तेमाल हो रहा।
2. Turkey से लीज पर लिए विमान मार्च के बाद नहीं उड़ा पाएगी IndiGo एयरलाइन... DGCA ने साफ कहा- NO
3. बंकिम चटर्जी हमारे आदर्श हैं, कविगुरु नहीं : कोलकाता के मीडिया में प्रसारित संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत के कथित बयान को संघ ने बताया भ्रामक, किया खंडन।
4. हावड़ा के डोमजूर में 7 वर्षीय नाबालिग बच्ची का अपहरण कर बलात्कार का आरोप, आक्रोशित लोगों का बवाल, मचाई तोड़फोड़, भारी संख्या में पहुंची पुलिस बल, RAF तैनात।
5. SIR: हियरिंग को लेकर 32 लाख अज्ञात वोटरों को नोटिस, सुनवाई से पहले उप चुनाव आयुक्त ज्ञानेश भारती आ रहे बंगाल, EC की विशेष प्रतिनिधिमंडल आज पहुंचेगी कोलकाता।
6. HC ने साल्टलेक स्टेडियम अराजकता मामले की CBI जांच की मांग को किया खारिज, राज्य सरकार द्वारा गठित जांच दल के कार्य में तत्काल हस्तक्षेप नहीं।
7. SIR: जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त के लिए नगरपालिका खोलेगी 20 और मैनुअल काउंटर, निवास प्रमाण पत्र भी कोलकाता नगर निगम के केंद्रीय भवन से होंगे प्राप्त।
8. बैरकपुर के पूर्व BJP सांसद अर्जुन सिंह अचानक TMC पार्षद के घर पहुंचे, कश्यपी दंपति थाम सकता है BJP का दामन।
9. SIR: चुनाव आयोग आज तीन राज्यों की मतदाता सूची जारी करेगा, MP-छत्तीसगढ़ और केरल में आएगा ड्राफ्ट।
10. दिल्ली में सांसों का 'आपातकाल': आनंद विहार में 466, मुंडका में 451; खतरनाक स्तर पर पहुंचा राजधानी का एक्यूआई।
11. पूर्व CM केसीआर की बेटी के कविता का ऐलान- नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगी: 2029 का विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगी, सितंबर में भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) से निकाला गया था।
12. केरल के कन्नूर में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले, मृतकों में सात और दो साल की बच्चियां।
13. राजस्थान: 26 जनवरी से जालोर के 15 गांवों में महिलाओं के स्मार्ट फोन इस्तेमाल करने पर लगा बैन, पंचायत के फैसले पर मचा बवाल।
14. श्रीनगर से जम्मू तक सुरक्षा, 80 गांवों में घर-घर तलाशी:घुसपैठ रोकने के लिए कश्मीर पुलिस-सेना का जॉइंट ऑपरेशन; उधमपुर में आतंकी दिखने के बाद एक्शन।
15. UP के लखीमपुर खीरी में शादी से पहले होटल में साथ दिखे बहन-जीजा, भाई ने गोलियों से भून डाला।
16. अफ्रीकी फुटबॉल कोच को दिल्ली BJP पार्षद की धमकी; VIDEO:कहा- यहां का पैसा खा रहे हो तो हिंदी सीखो, वरना पार्क छीन लेंगे।
17. मैक्सिको में सैन्य मेडिकल विमान दुर्घटनाग्रस्त, मरीज समेत 5 लोगों की मौत।
18. एपस्टीन फाइल्स पर US प्रेसिडेंट ट्रंप ने तोड़ी चुप्पी, बताया अमेरिकी सरकार की सफलता से ध्यान भटकाने का तरीका, कहा- बिल क्लिंटन की तस्वीरें देखकर बुरा लगा।
.......................... लखनऊ फर्जी डिग्री फैक्ट्री का भंडाफोड़, पीएचडी होल्डर चला रहा था नकली मार्कशीट का गोरखधंधा राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में फर्जी मार्कशीट और डिग्री बनाने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है। हैरानी की बात यह है कि इस गिरोह का सरगना खुद पीएचडी डिग्री होल्डर बताया जा रहा है। पुलिस ने गोमतीनगर स्थित एक प्रिंटिंग दुकान पर छापेमारी कर तीन आरोपियों — सतेंद्र, अखिलेश और सौरभ — को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी 25 हजार रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक में फर्जी मार्कशीट और डिग्रियां बेचते थे। गिरोह देश भर के करीब 25 विश्वविद्यालयों के नाम पर नकली डिग्रियां तैयार कर लोगों को उपलब्ध कराता था। इनका नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हुआ था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 923 फर्जी मार्कशीटें, 15 फर्जी मोहरें, करीब 2 लाख रुपये नकद, नीला इंक पैड, 65 मार्कशीट पेपर और 6 लैपटॉप बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गोमतीनगर की इस प्रिंटिंग दुकान में ही डिग्री और मार्कशीट छापने का पूरा काम किया जाता था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बरामद लैपटॉप और दस्तावेजों की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि अब तक कितने लोगों को फर्जी डिग्रियां बेची गईं और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
................................... लखनऊ योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य राजधानी क्षेत्र (SCR) की तर्ज पर काशी–विंध्य क्षेत्र (KVR) के गठन का निर्णय कैबिनेट से केवीआर गठन को मिली औपचारिक मंजूरीझ इसके लिए अब क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। वाराणसी और विंध्याचल मंडल के 7 जिले होंगे शामिल शामिल जिले: वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, गाजीपुर, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र सभी जिलों को एकीकृत आर्थिक गतिविधियों के जोन के रूप में किया जाएगा विकसित उद्योग, व्यापार, पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने पर विशेष फोकस पूर्वांचल के समग्र और संतुलित विकास को मिलेगी नई रफ्तार क्षेत्रीय इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश को मिलेगा संगठित ढांचा
............................ मिर्जापुर मिर्जापुर की बेटी प्रियंका गुप्ता यूपी अंडर-19 बालिका क्रिकेट टीम में शामिल मिर्जापुर की बेटी प्रियंका गुप्ता ने अपने जज्बे और मेहनत से राष्ट्रीय क्रिकेट में जगह बना ली है। प्रियंका का चयन उत्तर प्रदेश अंडर-19 बालिका टीम में हुआ है और वे 1 से 6 जनवरी तक मध्य प्रदेश के शिवपुरी में होने वाली 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में यूपी का प्रतिनिधित्व करेंगी।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.