News Express

कंतित उर्स मेला के संबंध में बैठक लेते नगरमजिस्ट्रेट अविनाश कुमार , उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चंद , क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला इत्यादि ।

कंतित उर्स मेला के संबंध में बैठक लेते नगरमजिस्ट्रेट अविनाश कुमार , उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चंद , क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला इत्यादि ।

............................ अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर के दृष्टिगत सरकारी/गैर सरकारी यू0पी0 बोर्ड /सी0बी0एस0ई0बोर्ड/ आई0सी0एस0ई0 बोर्ड के नर्सरी से कक्षा-8 तक के सभी विद्यालय 24 दिसम्बर तक रहेंगे बन्द -जिलाधिकारी मीरजापुर 22 दिसम्बर 2025- जनपद मीरजापुर में अत्यधिक ठण्ड एवं शीतलहर के दृष्टिगत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने अपने आदेश के तहत बेसिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय एवं यू0पी0 बोर्ड/सी0बी0एस0ई0बोर्ड/आई0सी0एस0ई0 बोर्ड के नर्सरी से कक्षा-8 तक के समस्त विद्यालय दिनांकः 23 दिसम्बर 2025 व 24 दिसम्बर 2025 को शैक्षिक कार्य बन्द रहेगें। विद्यालयों में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी पूर्व की भांति विद्यालय में उपस्थित होकर यू-डायस, अपार आई0डी0, एस0आई0आर0 एवं अन्य विभागीय कार्य आदि सम्पन्न करेगें

...................... राजगढ़ क्षेत्र में अलग -अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में वृद्ध सहित दो घायल। राजगढ़ मीरजापुर राजगढ़ थाना क्षेत्र के अलग -अलग जगहों पर रविवार के रात्रि 9 बजे के लगभग सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध व एक युवक घायल हो गये। सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहाँ वृद्ध की स्थिति गंभीर देख वहाँ के चिकित्सक बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिए। 55 वर्षीय राजाराम, निवासी अटारी,।किसी काम से करमा क्षेत्र की तरफ गये थे। घर वापस लौटते समय अज्ञात वाहन के टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों की मदद से सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहाँ हालत गंभीर देख चिकित्सक मंडलीय अस्पताल मीरजापुर के लिए रेफर कर दिये। दुसरी घटना 19 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र किशन, निवासी नदीहार राजगढ़। बाइक लेकर स्थानीय बाजार की तरफ जा रहे थे। विपरीत दिशा से आ रही पिकअप टक्कर मारते हुए निकल गई। टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज किया जा रहा है। इस संबंध में सीएचसी चिकित्सक संत लाल ने बताया कि घायल वृद्ध का पैर टुट गया है।हालात गंभीर देख मंडलीय अस्पताल मीरजापुर रेफर कर दिया गया। वही घायल युवक का सीएचसी में इलाज किया जा रहा है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.