जय श्री राम
सोमवार, 22 दिसम्बर 2025 के मुख्य समाचार
.......................... सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें.. 22 - दिसम्बर - सोमवार
........................ ब्रेकिंग न्यूज़ मिर्जापुर जिगना थाना क्षेत्र के ओवर बीच पर चढ़ते समय का अनियंत्रित होने से ओवरब्रिज के नीचे गिरने से गंभीर रूप से हुए घायल व्यक्ति को लेजाया गया जिला अस्पताल
........................ जनपद मिर्जापुर में घना कोहरा, वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त मिर्जापुर। जनपद मिर्जापुर में सोमवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़क पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार काफी कम हो गई। कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम होने से वाहन चालक दिन में भी हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर चलने को मजबूर दिखे। कई प्रमुख मार्गों पर वाहन रेंगते नजर आए। घने कोहरे का सबसे अधिक असर राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग और ग्रामीण सड़कों पर देखने को मिला। सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ स्थानों पर वाहन चालकों ने एहतियात के तौर पर सड़क किनारे गाड़ियां रोक दीं। कोहरे के चलते ठंड में भी इजाफा हो गया है। शीतलहर जैसी स्थिति के कारण लोग घरों में दुबके रहे। बाजारों में सुबह के समय सन्नाटा पसरा रहा और आम जनजीवन प्रभावित हुआ। प्रशासन की ओर से वाहन चालकों को सतर्क रहने, धीमी गति से वाहन चलाने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक-दो दिनों तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.