News Express

#कलेक्टर बनारस सम्मानित  #IAS सतेंद्र कुमार जिलाधिकारी वाराणसी को युवा सहकार सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समानित किया

#कलेक्टर बनारस सम्मानित 

#IAS सतेंद्र कुमार जिलाधिकारी वाराणसी को युवा सहकार सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समानित किया

....................... दिल्ली- अरावली मामले पर केंद्र सरकार ने बयान जारी किया- पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव का बयान - भ्रम फैलाना बंद करें, अरावली के कुल 1.44 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में मात्र 0.19% हिस्से में ही खनन की पात्रता हो सकती है,बाकी पूरी अरावली संरक्षित और सुरक्षित है !!

...................... उत्तर प्रदेश- योगी सरकार आज अनुपूरक बजट पेश करेगी , वित्त मंत्री सुरेश खन्ना अनुपूरक बजट पेश करेंगे , CM योगी सदन में उपस्थित रहेंगे !! कुछ ही देर में कैबिनेट की बैठक शुरू होगी !! ** लखनऊ- CM योगी ने जनता दर्शन कार्यक्रम में जनता की समस्यायें सुनीं, अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिए !! ** दिल्ली - बिहार CM नीतीश कुमार आज PM मोदी और HM अमित शाह से मुलाक़ात करेंगे, बिहार जीत के बाद यह नीतीश कुमार का पहला दिल्ली दौरा है

...................... उत्तर प्रदेश- अनुपूरक बजट- औद्योगिक विकास के लिए 4874 करोड़ रुपये, ऊर्जा क्षेत्र में 4521करोड़ रुपये प्रस्तावित, स्वास्थ्य क्षेत्र में 3500 करोड़ रुपये और नगर विकास के लिए 1758.56 करोड़ रुपये प्रस्तावित, तकनीकी शिक्षा के लिए 639.96 करोड़, महिला और बाल विकास के लिए 535 करोड़ प्रस्तावित, नेडा के लिए 500 करोड़ रुपये और मेडिकल शिक्षा के लिए 423 करोड प्रस्तावित, वित्त वर्ष 2025-26 के अनुपूरक बजट में गन्ना और चीनी मिल के लिए 400 करोड़ रुपये प्रस्तावित, उत्तर प्रदेश का जीएसडीपी 31 लाख 914 करोड़ आंका गया है, उत्तर प्रदेश राजस्व सरप्लस स्टेट !

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.