मीरजापुर रेलवे वाहन स्टैंड
................ दिल्ली
...................... #CRACKDOWN BULANDSHAHR प्रेस नोट दिनांक 21.12.2025 जनपद बुलन्दशहर =============== 50,000/- रूपये के ईनामी बदमाश के साथ थाना कोतवाली देहात व थाना गुलावठी पुलिस टीम की हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में 01 बदमाश घायलावस्था में उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया ,कब्जे से अवैध असलहा(पिस्टल), कारतूस एवं बाइक बरामद। =============== जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 20/21.12.2025 की रात्रि को थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम स्याना रोड जसनावली के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर सवार 02 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिनको रूकने का इशारा किया गया, नही रुके तथा बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए बाइक को तेजी से मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा जनपद के अन्य थानों को आरटीसैट द्वारा सूचित किया गया, बदमाशों का पीछा करते हुए सेल्टन बम्बा रोड पर पहुंचने पर सामने से थाना गुलावठी पुलिस फोर्स भी आ गई तथा दोनो तरफ से बदमाश की घेराबन्दी की गई तो अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 01 बदमाश गोली लगने से घायल हो गया व दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा जिसकी कांम्बिग कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। घायल बदमाश व पुलिसकर्मी को तत्काल उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया जहाँ चिकित्सकों द्वारा बदमाश को मृत घोषित कर दिया गया। मृत बदमाश की पहचान आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर( उम्र 35 वर्ष) पुत्र मुन्नेखान उर्फ घसीटा निवासी उमरगार्डन कालौनी थाना श्यामनगर लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ के रुप में हुई हैं। घटनास्थल से अवैध असलहा(पिस्टल), जिन्दा एवं खोखा कारतूस एवं बाइक बरामद हुई है। उल्लेखनीय है कि जुबैर उर्फ पीटर उर्फ आजाद उपरोक्त थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ का निवासी हैं जिसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 02.11.2025 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति से एक मोबाइल फोन, मोटसाईकिल व नकदी लूटने की घटना कारित की गई थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं- 842/25 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत है एवं दिनांक 07.10.2025. को जुबैर उर्फ पीटर द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर गुलावठी क्षेत्रान्तर्गत बकरा फार्म से 18 बकरे चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में मुअसं 465/25 धारा 305/317(2)/112 बीएनएस पंजीकृत हैं। इन दोनो अभियोगों में जुबैर उपरोक्त वांछित था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा 50,000/- रूपये का पुरस्कार भी घोषित किया गया था। उक्त बदमाश के विरुद्ध लूट, डकैती,चोरी व गैंगस्टर जैसे अन्य संगीन धाराओं में कई अभियोग विभिन्न जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत है। अभियुक्त का नाम पता- 1- आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर( उम्र 35 वर्ष) पुत्र मुन्नेखान उर्फ घसीटा निवासी उमरगार्डन कालौनी थाना श्यामनगर लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ। बरामदगी- 1- 01 पिस्टल 30 बोर मय जिन्दा एवं खोखा कारतूस 2- 01 HF-DELUX बाइक ( बिना नम्बर) अभियुक्त आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर का आपराधिक इतिहास- 1- मुअसं- 842/25 धारा 309(4) बीएनएस थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर 2- मुअसं- 465/25 धारा 305/317(2)/112 बीएनएस थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर 3- मुअसं- 86/2016 धारा 454/380/411 भादवि थाना कोतवाली हल्द्वानी उत्तराखण्ड 4- मुअसं-100/2016 धारा 454/380/411 भादवि थाना कोतवाली हल्द्वानी उत्तराखण्ड 5- मुअसं- 190/16 धारा 2/3 गैंग0 एक्ट थाना कोतवाली हलद्वानी, उत्तराखण्ड 6- मुअसं- 188/19 धारा 395/412 भादवि थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर 7- मुअसं- 190/19 धारा 307 भादवि थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर 8- मुअसं- 174/17 धारा 174ए भादवि थाना नूरपुर जनपद बिजनौर 9- मुअसं- 154/22 धारा 380/454 भादवि थाना गंगानगर जनपद मेरठ 10- मुअसं- 822/20 धारा 380/411/457 भादवि थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद 11- मुअसं- 161/23 धारा 392/411 भादवि थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद 12- मुअसं- 712/20 धारा 380/411/457 भादवि थाना टीपीनगर जनपद मेरठ 13- मुअसं- 527/19 धारा 307/411/414 भादवि थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ 14- मुअसं- 528/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ 15- मुअसं 403/22 धारा 392/411 भादवि थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ 16- मुअसं- 508/22 धारा 392/411 भादवि थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ 17- मुअसं- 101/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, 304/317(2) बी0एन0एस0 थाना गजरौला जनपद अमरोहा 18- मुअसं- 689/20 धारा 380/411 भादवि थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़ 19- मुअसं- 307/20 धारा 380/411 भादवि थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ 20- मुअसं- 416/20 धारा 380/411/354 भादवि थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ 21- मुअसं- 425/20 धारा 411/414 भादवि थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ 22- मुअसं- 359/17 धारा 392/411/506 भादवि थाना ब्रहम्पुरी जनपद मेरठ 23- मुअसं- 150/19 धारा 380/411/457 भादवि थाना नौचंदी जनपद मेरठ 24- मुअसं- 192/22 धारा 392/411/413 भादवि थाना नौचंदी जनपद मेरठ 25- मुअसं- 195/22 धारा 392/411 भादवि थाना नौचंदी जनपद मेरठ 26- मुअसं- 206/22 धारा 392/411/413 भादवि थाना नौचंदी जनपद मेरठ 27- मुअसं- 61/23 धारा 392/411/413 भादवि थाना नौचंदी जनपद मेरठ 28- मुअसं- 62/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नौचंदी जनपद मेरठ 29- मुअसं- 256/23 धारा 2/3 गैंग0 एक्ट थाना नौचंदी जनपद मेरठ 30- मुअसं- 133/17 धारा 414 भादवि थाना रेलवे रोड जनपद मेरठ 31- मुअसं- 208/17 धारा 2/3 गैंग0 एक्ट थाना रेलवे रोड जनपद मेरठ 32- मुअसं- 272/17 धारा 216(A)/380/411/454 भादवि थाना सदर बाजार जनपद मेरठ 33- मुअसं- 298/17 धारा 380/414/457 भादवि थाना टीपीनगर जनपद मेरठ 34- मुअसं- 355/17 धारा 380/457 भादवि थाना टीपीनगर जनपद मेरठ 35- मुअसं- 396/17 धारा 380/457 भादवि थाना टीपीनगर जनपद मेरठ 36- मुअसं- 394/13 धारा 392/380/457 भादवि थाना टीपीनगर जनपद मेरठ 37- मुअसं- 450/13 धारा 395/412/120बी भादवि थाना ब्रहम्पुरी जनपद मेरठ 38- मुअसं- 504/25 धारा 305/317(2)/331(4) बी0एन0एस0 थाना अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर 39- मुअसं- 400/16 धारा 380/411/457 भादवि थाना नहटौर जनपद बिजनौर 40- मुअसं- 590/16 धारा 395/412 भादवि थाना नूरपुर जनपद बिजनौर 41- मुअसं- 593/16 धारा 395/412 भादवि थाना नूरपुर जनपद बिजनौर 42- मुअसं- 01/17 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना नूरपुर जनपद बिजनौर 43- मुअसं- 10/17 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नूरपुर जनपद बिजनौर 44- मुअसं- 261/16 धारा 394/411 भादवि थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर 45- मुअसं- 148/25 धारा 305/331(4) भादवि थाना कोतवाली जौनपुर जनपद जौनपुर 46- मुअसं- 97/17 धारा 120बी/380/411/413/454 भादवि थाना रेलवे रोड जनपद मेरठ 47- मुअसं- 96/21 धारा 380/454/411/34 भादवि दिल्ली गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 1. श्री नीरज मलिक प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात 2. उ0नि0 नितिन जावला, है0का0 कुरवान, है0का0 जितेश शर्मा, है0का0 विनीत राणा। 3. का0 सुखविन्दर, का0 निशान्त शर्मा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- 1. श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना गुलावठी। 2. श्री रामफल सिंह अतिरिक्त निरीक्षक थाना गुलावठी। 3. उ0नि0 शिवम कुमार, है0का0 सुनील कुमार, है0का0 प्रवीन तोमर, का0 राहुल कसाना। मीडिया सेल बुलन्दशहर
.................. बाइक सवार में ऑटो में बैठे युवक को मारी टक्कर गंभीर घायल युवक ट्रामा सेंटर रेफर अहरौरा इमलियाचट्टी अदलहाट रोड पर शनिवार को बाइक सवार ने ऑटो में बैठे युवक को टक्कर मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया वह ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर हुआ जानकारी के अनुसार अदलहाट थाना क्षेत्र के कोलना गांव के पास बाइक सवार ने ऑटो में बैठे युवक को टक्कर मार दिया जिसमें संजय यादव पुत्र नखड़ू यादव उम्र 36 वर्ष निवासी पट्टी हटा थाना अहरौरा गंभीर घायल हो गया ग्रामीणों की सूचना पर 108 एंबुलेंस के एमटी शैलेंद्र यादव पायलट उमेश मौके पर पहुंच घायल को एंबुलेंस में शिप्ट कर अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर चोट होने के कारण वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया बताया जाता है कि घायल राजगीर मिस्त्री का काम करता था जो सुबह घर से अदलहाट जा रहा था काम करने
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.